जन्माष्टमी पर्व नजदीक आते ही भगवान श्रीकृष्ण की जन्मभूमि मथुरा जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ रेलवे स्टेशनों पर उमड़ पड़ी है। भोपाल से मथुरा जाने वाली लगभग सभी ट्रेनों में आरक्षण की सभी सीटें पहले से ही बुक हो चुकी हैं।
कई ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट सैकड़ों के पार पहुंच गई है, जबकि 11 ट्रेनों में रिग्रेट की स्थिति है यानी वेटिंग टिकट भी उपलब्ध नहीं है। तत्काल टिकट पाने की कोशिश भी नाकाम हो रही है, जिससे यात्रियों को बसों और निजी वाहनों का सहारा लेना पड़ रहा है, लेकिन वहां भी किराए में इजाफा और भीड़ की समस्या बनी हुई है।
14 में से 11 ट्रेनों में रिग्रेट
रेलवे सूत्रों के अनुसार भोपाल से मथुरा जाने वाली 14 ट्रेनों में 11 ट्रेनों में रिग्रेट और 3 में लंबी वेटिंग लिस्ट है। झेलम एक्सप्रेस, छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस, सचखंड एक्सप्रेस, अंडमान एक्सप्रेस और ग्रैंड ट्रंक एक्सप्रेस जैसी प्रमुख ट्रेनों में एक भी सीट उपलब्ध नहीं है। कुछ ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट थर्ड एसी और स्लीपर दोनों में 40 से 50 के पार पहुंच चुकी है। इसके बावजूद रेलवे ने अब तक कोई स्पेशल ट्रेन नहीं चलाई है।
जनरल कोच में हालात बेहद खराब
स्थिति इतनी गंभीर है कि जनरल कोच में क्षमता से दोगुने यात्री सफर कर रहे हैं। गोंडवाना और मालवा एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों के जनरल डिब्बों में पैर रखने की भी जगह नहीं है। यात्री फर्श पर बैठने या दरवाजे के पास खड़े होने को मजबूर हैं। कई यात्रियों का कहना है कि भीड़ इतनी है कि सांस लेना भी मुश्किल हो रहा है।
निजी वाहनों और बसों में भी परेशानी
सीट न मिलने से मजबूर यात्री बसों और निजी वाहनों का सहारा ले रहे हैं। लेकिन यहां भी भीड़ और किराए में वृद्धि से यात्रियों की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं। यात्रियों का कहना है कि भीड़ को देखते हुए रेलवे को पहले से तैयारी करनी चाहिए थी।
यात्रियों और रेलवे अधिकारियों की प्रतिक्रियाएं
- पश्चिम मध्य रेलवे के जोनल उपयोगकर्ता एवं सलाहकार समिति के सदस्य निरंजन वाधवानी ने कहा कि जन्माष्टमी पर मथुरा जाने वाले यात्रियों की संख्या हर साल बढ़ती है। ऐसे में रेलवे को स्पेशल ट्रेनें चलानी चाहिए और कुछ ट्रेनों में अतिरिक्त कोच जोड़ने चाहिए, जिससे श्रद्धालुओं को परेशानी न हो।
- भोपाल मंडल के पीआरओ नवल अग्रवाल ने कहा कि मथुरा रूट पर पर्याप्त ट्रेनें उपलब्ध हैं। भीड़ की स्थिति पर निगरानी रखी जा रही है और आवश्यकता पड़ने पर कार्रवाई की जाएगी।