श्योपुर : कोतवाली थाना क्षेत्र की मोर डूंगरी नदी में शनिवार को करीब 2 बजे एक 45 साल का व्यक्ति पैर फिसलने से नदी के तेज बहाव में बह गया. रेस्क्यू के लिए एसडीआरएफ टीम की टीम को तुरंत बुलाया गया.घटना की जानकारी मिलने के बाद कोतवाली थाना प्रभारी दिनेश राजपूत टीम के साथ मौके पर पहुंचे.
जानकारी के अनुसार ढ़ेंगदा गांव निवासी बबलू आदिवासी पुत्र शंकर आदिवासी उम्र 45 साल श्योपुर शहर के पर्यटन स्थल मोर डूंगरी नदी में नहाने के लिए गया था. उसी दौरान उसका पैर फिसल गया.जिससे उसकी मौत हो गई घटना के बाद लोगों ने यह नजारा देखा तो तत्काल कोतवाली पुलिस और एसडीआरएफ टीम को बुलाया.
मौके पर पहुंची पुलिस टीम और एसडीआरएफ टीम मृतक के शव को निकालने के लिए कड़ी मशक्कत कर रहीं थी। कड़ी मशक्कत के बाद करीब 4 बजकर 32 मिनट पर उसका शव बाहर निकाल।लिया गया. हालांकि एसडीआरएफ जवान नवदीप शर्मा ने बताया कि एसडीआरएफ की टीम ने मोटरवोट की मदद से मृतक के शव को बरामद कर लिया है। टीम प्रभारी प्रमोद दंडोतिया एसडीआरएफ जवान नवदीप शर्मा पवन नामदेव सुनील भूरिया रंजीत यादव वीरेंद्र यादव परमल आदिवासी इन सभी जवानों की अहम भूमिका रही.
कोतवाली थाना पुलिस के अनुसार एक व्यक्ति बबलू आदिवासी पुत्र शंकर आदिवासी मोर डूंगरी नदी में नहाने के लिए पहुंचा था इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और उसके सिर में चोट लगने से बह पानी के तेज बहाव में बह गया. एसडीआरएफ टीम लगातार मोटरवोट की मदद से उसका रेस्क्यू कर मृतक का शव बाहर निकाल लिया गया है।पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
जिले के कलेक्टर अर्पित वर्मा लगातार लोगों को समझाइश दे रहे है कि.जिले में बारिश का दौर बना हुआ है. उफनते नदी नालों के पास न जाए. परंतु लापरवाह लोग अपने जीवन को संकट में डाल रहे है. जिसकी यह तस्वीर सामने आई है.