सुल्तानपुर : जिले में मूसलधार बारिश ने दियरा बाजार से लंभुआ को जोड़ने वाले प्रमुख मार्ग की स्थिति बिगाड़ दी है.इंटर कॉलेज दियरा से लगभग 200 मीटर पहले सड़क का हिस्सा पूरी तरह धंस गया.इससे शुक्रवार सुबह से इस मार्ग पर आवागमन ठप हो गया.मार्ग बंद होने से क्षेत्रवासियों और यात्रियों को कई किलोमीटर की अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ी.रक्षाबंधन के दिन लोगों को विशेष परेशानियों का सामना करना पड़ा.
लोग बाइकों और छोटी गाड़ियों से एक तरफ से दूसरी तरफ जाने के लिए अतिरिक्त दूरी तय करने को मजबूर हुए.सितंबर 2024 में भी तेज बारिश के कारण इसी स्थान पर सड़क पूरी तरह कट गई थी। तब लोक निर्माण विभाग ने अस्थायी व्यवस्था के तहत आठ बड़ी ह्यूम पाइप डालकर मिट्टी भराई कर पिचिंग की थी.लेकिन इस बार फिर बारिश ने रेतीली मिट्टी बहा दी। इससे धीरे-धीरे सड़क धंसती चली गई।सूचना मिलते ही लोक निर्माण विभाग की टीम जेसीबी मशीन लेकर मौके पर पहुंची.
उन्होंने अस्थायी रूप से मिट्टी समतल कर दोपहिया व हल्के वाहनों का मार्ग बहाल कराया. हालांकि भारी वाहन और बसों का आवागमन अभी भी पूरी तरह बंद है.मौके पर पहुंचे एसडीएम जयसिंहपुर प्रभात सिंह ने विभाग को तत्काल वैकल्पिक व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए.उन्होंने कहा कि जल्द ही इस समस्या के स्थायी समाधान हेतु शासन को प्रस्ताव भेजा जाएगा.
यह मार्ग जयसिंहपुर और लंभुआ विधानसभा को जोड़ने के साथ-साथ वाराणसी, जौनपुर, प्रयागराज और अयोध्या जैसे बड़े धार्मिक शहरों को भी जोड़ता है.इसलिए बड़ी संख्या में दर्शनार्थी इसी मार्ग का प्रयोग करते हैं. सड़क धंसने से न केवल आमजन को बल्कि पूरे क्षेत्रीय आवागमन को भारी परेशानी हुई है.ग्रामीणों ने स्थायी पुल की मांग दोहराई है ताकि हर साल बरसात में यह परेशानी न झेलनी पड़े.