नई दिल्लीः चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में 24 मई को आईपीएल के 17वें सीजन का दूसरा क्वालीफायर मुकाबला खेला जाएगा, जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स टीम के बीच में भिड़ंत देखने तो मिलेगी. हैदराबाद को इस सीजन के पहले क्वालीफायर मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच में हार का सामना करना पड़ा था. तो वहीं राजस्थान की टीम ने एलिमिनेटर मैच में आरसीबी को मात देने के साथ क्वालीफायर 2 में अपनी जगह को पक्का किया है. अब चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में ही इस सीजन के बचे दोनों मुकाबले खेले जाने हैं, ऐसे में वहां पर क्वालीफायर 2 मैच के दौरान किस तरह का मौसम रहने वाला है. इस पर भी सभी की नजरें टिकी हुई हैं. क्योंकि इस सीजन अब तक तीन मुकाबले बारिश की वजह से रद कर दिए गए हैं.
दक्षिण भारत में बारिश, चेन्नई में ऐसा रह सकता मौसम
सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच होने वाले क्वालीफायर 2 मैच के दौरान यदि मौसम को लेकर बात की जाए. तो भारतीय मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण भारत में तो भारी बारिश की संभावना को जताया गया है. लेकिन चेन्नई में हल्की बारिश होने की उम्मीद है. ऐसे में चेन्नई में होने वाले इस अहम मैच दौरान यदि बारिश का खलल पड़ता भी है तो वह काफी कम ही देखने को मिलेगा. वहीं मैच के दौरान बादलों का जमावड़ा देखने को मिल सकता है, जिससे मुकाबले के दौरान ओस की भूमिका कम हो सकती है. वहीं तापमान की बात की जाए तो वह अधिकतम वह 36 डिग्री जबकि न्यूनतम 29 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है. वहीं हवा की रफ्तार लगभग 19 किलोमीटर प्रति घंटा के आसपास रह सकती है.
मैच रद होने पर किस टीम को मिलेगा फायदा
क्वालीफायर 2 मैच यदि बारिश के चलते 24 मई को रद होता है तो इसके लिए एक रिजर्व डे भी रखा गया है. ऐसे में यदि दोनों ही दिन मैच पूरा नहीं हो पाता है तो ऐसी स्थिति में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम सीधे फाइनल में पहुंच जाएगी. दरअसल आईपीएल के 17वें सीजन में लीग स्टेज के मुकाबले खत्म होने के बाद प्वाइंट्स टेबल में जहां सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने दूसरे स्थान पर रहते हुए खत्म किया था. तो वहीं राजस्थान की टीम तीसरे स्थान पर रही थी. इस वजह से हैदराबाद बारिश से मुकाबला रद होने की स्थिति में सीधे फाइनल में प्रवेश कर जाएगी.