कटनी : शहर में बीते साल की भांति इस बार भी तिरंगा यात्रा बरसते पानी मे उत्साहजनक ढंग से निकाली गई. इस यात्रा की जोरदार तैयारियां कचहरी चौक से सटे फारेस्टर खेल मैदान में कई गई थी.बड़ी संख्या में भाजपाजन भी मंडलों से यहां पहुंचे। इसके अलावा स्कूल कालेज के छात्र छात्राओं एनसीसी स्काउट गाइड, गर्ल्स कॉलेज, तिलक कालेज के ट्रूप शामिल थे.
फारेस्टर प्ले ग्राउंड से सुबह साढ़े 10 बजे शुरू हुई तिरंगा यात्रा में जिले के प्रभारी मंत्री राव उदय प्रताप सिंह, सांसद वीडी शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक सोनी टंडन, विधायकगण संदीप जायसवाल, प्रणय पांडे, धीरेन्द्र सिंह महापौर प्रीति सूरी, कलेक्टर दिलीप यादव, पुलिस अधीक्षक अभिनव वविश्वकर्मा सहित अधिकारी तथा अनेक नेतागण शामिल हुए.
आपको बता दें कि बीते वर्ष भी तिरंगा यात्रा शुरू होते ही बारिश का आगाज हुआ था लेकिन बारिश कोई खलल नहीं बनी बल्कि तिरंगा यात्रा में उत्साह दोगुना हो गया.इस साल भी इसकी पुनरावृत्ति हो गई यात्रा के लिए जैसे ही लोग एकत्रित हुए जोरदार बारिश की शुरुआत हुई लेकिन बारिश को नजरंदाज करते हुए यात्रा निर्बाध जारी रही.
हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत निकाली गई
तिरंगा यात्रा के दौरान बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए.शहर के अलग-अलग मंडलों से भी यात्रा निकली सभी कार्यकर्ता दीनदयाल खेल परिसर (फोरेस्टर प्ले ग्राउंड) में एकत्रित हुए.कार्यकर्ता विशाल तिरंगा लिए चल रहे थे।146 करोड़ देशवासियों के स्वाभिमान के रूप में अपने देश का राष्ट्रध्वज लेकर कार्यकर्ता विशाल तिरंगा
यात्रा में सम्मिलित हुए। यात्रा फॉरेस्टर प्ले ग्राउंड से प्रारंभ होकर स्टेट बैंक तिराहा गांधी द्वार, जैन मंदिर, खेर माई मंदिर, घंटाघर, सराफा कपड़ा, बाजार सुभाष चौक, मोहन टॉकीज रोड से होते हुए पुनः फारेस्टर प्ले ग्राउंड में समाप्त हुई.कुलमिलाकर बारिश के बाद भी शहर तिरंगामय हो गया.