गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में बारिश से जनजीवन प्रभावित, नदियों और नालों में उफान, आवागमन प्रभावित

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में पिछले तीन दिनों से रुक-रुककर हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. नदियां और नाले उफान पर हैं, फिर भी लोग अपनी जान जोखिम में डालकर इन्हें पार कर रहे हैं. सोन नदी के उद्गम क्षेत्र से लेकर पूरे क्षेत्र में नदी के जलस्तर में वृद्धि हुई है. करगीकला रपटा पर तेज बहाव के बीच बाइक को धकेलकर पार करने वाले लोगों की वीडियो वायरल हो रही है, जहां बाइक सवार लापरवाही से सोन नदी में बने रपटा पुल को पार कर रहे हैं। बीते दिनों उसाढ़ और कोटखरा में बाइक सवार बहते-बहते बाल-बाल बचे, लेकिन दुर्घटनाओं के बाद भी लोग सबक नहीं ले रहे.

Advertisement

रुक-रुककर हो रही भारी बारिश लोगों के लिए मुसीबत बन गई है। जीपीएम जिले से मध्यप्रदेश के अमरकंटक को जोड़ने वाला सड़क मार्ग अवरुद्ध हो गया है, जिससे लोग आवागमन को लेकर चिंतित हैं। गौरेला से ज्वालेश्वर होकर अमरकंटक जाने वाली सड़क पर पहाड़ का मलवा गिरने से यातायात ठप हो गया। साथ ही, गौरेला से पकरिया दुर्गा धारा होकर अमरकंटक मार्ग पर दुर्गा धारा जलप्रपात का बढ़ा हुआ पानी सड़कों पर बह रहा है, जिससे यह मार्ग भी घंटो बाधित रहा है। यातायात बंद होने से सड़कों पर वाहन रुक गए और अमरकंटक जाने वाले यात्री व श्रद्धालु रास्ते में फंसे रहे.

वही सिवनी से मालाडांड जाने वाले रास्ते का पुलिया और आधा रोड बह गया है, जिससे आवागमन अवरुद्ध हो गया है। मालाडांड और चोलना गांव के बीच बहने वाली गुजर नदी में भी बारिश के कारण जल स्तर बढ़ा हुआ है, जिसके कारण छत्तीसगढ़ तथा मध्य प्रदेश की सीमावर्ती ग्रामीणों का आवागमन बंद है. वहीं प्रशासन इस रास्ते पर सफर करने वाले लोगों को सतर्क कर रहा है.

 

Advertisements