दिल्ली के कई इलाकों में बारिश, रात में भी बिगड़ेगा मौसम, दो दिन का अलर्ट जारी…

देशभर में पिछले कई महीनों से मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है. पूर्वी और मध्य भारत के कई हिस्सों में भीषण गर्मी महसूस की जा रही है तो वहीं उत्तर और उत्तर पूर्वी हिस्से में बारिश और बर्फबारी का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने एक बार फिर करवट बदली है. आज दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में रिमझिम बारिश हुई है. वहीं उत्तर पूर्वी राज्यों में बारिश को लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है.

Advertisement

दक्षिणी दिल्ली और ग्रेटर नोएडा में गुरुवार शाम को अचानक तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश होने लगी और कुछ इलाकों में ओले भी गिरे हैं. अचानक मौसम में इस बदलाव से तापमान में गिरावट दर्ज की गई और मौसम में ठंडक लौट आई है. बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली.शाम में जैसे ही आसमान में काले बादल छाए, वैसे ही कुछ ही देर बाद तेज हवा चलने के साथ ही बूंदाबांदी शुरू हो गई.

इन राज्यों में भी बिगड़ेगा मौसम

मौसम विभाग के अनुसार, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, झारखंड, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में लू चलने के आसार है. जबकि पश्चिम हिमालय क्षेत्र और अरुणांचल प्रदेश में बारी बारिश के साथ बर्फबारी होने की संभावना जताई है. वहीं दिल्ली के आसपास के इलाकों में भी 15 और 16 मार्च को बादल छाए रहेंगे और हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना जताई गई है. वहीं दिल्ली का तापमान 30 से 35 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.

ओडिशा झारखंड, गंगीय पश्चिम बंगाल में भीषण गर्मी पड़ने की संभावना है. ओडिशा में 14 से 17 मार्च झारखंड में 14 से 17 मार्च और गंगीय पश्चिम बंगाल में 15 से 17 मार्च तक भीषण गर्मी को लेकर चेतावनी जारी की गई है. इन राज्यों में तापमान 40 से अधिक पहुंचने की संभावना जताई है. आंध्र प्रदेश में 14 से 15 मार्च को लू चलने की चेतावनी जारी की गई है. वहीं मौसम विभाग अनुसार, गुजरात में भी सामान्य से अधिक तापमान दर्ज किया गया है.

मौसम विभाग का क्या है अलर्ट?

पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में 14 से 16 मार्च के बीच भारी बारिश और बर्फबारी होने की संभावना जताई है. जबकि गिलगित-बाल्टिस्तान,लद्दाख और जम्मू कश्मीर में 14 और 15 मार्च को भारी बर्फबारी को लेकर चेतावनी जारी की गई है. इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश में भी 15 और 16 मार्च को भारी होने की संभावना जताई है. वहीं मौसम विभाग के अनुसार, अरुणांचलप्रदेश, त्रिपुरा, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर और मिजोरम में 14 से 17 मार्च के दौरान आंधी और बारिश की आशंका जताई है. इन राज्यों के अलग-अलग इलाकों में तेज हवाओं के साथ बिजली गिरने की संभावना जताई गई है.

Advertisements