औरंगाबाद : अरब सागर में बढ़ते चक्रवाती तूफान के दबाव से देश के विभिन्न हिस्सों में मौसम का कहर बरप रहा है.तूफानी दबाव के कारण बिहार के विभिन्न जिले भारी वर्षापात से प्रभावित है.
चक्रवाती तूफान के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए औरंगाबाद जिला आपदा प्रबंधन शाखा द्वारा सर्व सामान्य को यह सूचित किया गया है कि आपदा प्रबंधन विभाग, बिहार सरकार एवं बिहार मौसम सेवा केन्द्र, पटना द्वारा दिनांक 04.10.2025 से 07.10.2025 तक भारी वर्षा, वज्रपात (बिजली गिरना) एवं 30-50 कि.मी./घंटा की गति से हवा चलने का पूर्वानुमान व्यक्त करते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
इस अवधि में पुनपुन, सोन, अदरी नदियों एवं अन्य जलक्षेत्रों में जलस्तर वृद्धि, जलमाव तथा फ्लैश फ्लड जैसी स्थिति उत्पन्न होने की संभावना है।जिला प्रशासन, औरंगाबाद सभी नागरिकों से अनुरोध करता है कि इस अवधि में अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलें.
छोटे बच्चों को तालाब, पोखर, पईन या नहर में जल क्रीड़ा एवं स्नान करने से रोकें किसी पेड़, बिजली के खंभे या कमजोर संरचना के नीचे शरण न लें, तटबंध क्षेत्र के निचले हिस्सों में रहने वाले नागरिक उच्च स्थान पर चले जाएं नदी, तालाब, नहर या किसी भी जल स्रोत से दूरी बनाए रखें, खुले खेतों में वर्षा एवं वज्रपात के समय कृषि कार्य न करें, पशुओं को सुरक्षित स्थान पर रखें खुले में न बांधें तथा किसी भी आपात स्थिति में संबंधित अंचलाधिकारी या स्थानीय थाना को तुरंत सूचित करें.
आपात स्थिति में जिला आपातकालीन संचालन केन्द्र, औरंगाबाद के दूरभाष संख्या 06186-295027 एवं 9470286004 पर संपर्क करें.आपदा प्रबंधन द्वारा यह कहा गया है कि जानकर ही बचाव है.