ट्रेन यात्रा के दौरान झांसी रेलवे स्टेशन पर लोकमान्य तिलक टर्मिनस से सीतापुर जा रही एक्सप्रेस ट्रेन के एस-6 कोच में बारिश का पानी छत से गिरता नजर आया। यात्रियों ने जब यह नजारा देखा, तो सीटों और बैगों को बचाने की कोशिश करते हुए वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
यात्रियों की सीटें और सामान हुआ पानी से तरबतर
एस6 कोच में पानी इस कदर टपक रहा था कि बोगी में बैठे यात्रियों के बैग, कपड़े और फर्श पूरी तरह भीग गए। यात्री इस दौरान काफी परेशान नजर आए। कुछ ने तो छतरी लगाकर पानी से बचाव किया।
रेलवे कर्मचारियों का नहीं दिखा अता-पता
परेशान यात्री जब मदद के लिए रेलवे स्टाफ को ढूंढने लगे तो वह नदारद रहे। सोशल मीडिया पर यूजर्स ने तंज कसते हुए कहा कि “शायद रेलकर्मी खुद छाता लेकर छुट्टी पर निकल गए थे।”
वीडियो देख लोग बोले – ये ट्रेन है या इंडियन वाटर वर्ल्ड?
वीडियो के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर लोगों ने रेलवे की व्यवस्थाओं पर सवाल उठाने शुरू कर दिए। एक यूजर ने लिखा – “ये ट्रेन है या कोई झरना?”, तो किसी ने लिखा – “भारतीय रेलवे की नई सर्विस – रेनडांस कोच।”
पहली बार नहीं, पहले भी हो चुके हैं ऐसे वाकये
यह कोई पहला मौका नहीं है जब ट्रेन की बोगी में इस तरह बारिश का पानी टपकता दिखा हो। इससे पहले भी कई ट्रेनों के भीतर छत से पानी गिरने के वीडियो वायरल हो चुके हैं।
वायरल वीडियो के बाद हरकत में आए रेलवे अफसर
वीडियो वायरल होने के बाद रेलवे प्रशासन में हलचल तेज हो गई है। मामले की जांच की बात कही जा रही है और संबंधित कोच की मरम्मत के निर्देश दिए गए हैं। हालांकि यात्रियों का कहना है कि ऐसी लापरवाही सफर को जोखिम भरा बना देती है।