पटना के गांधी मैदान में विजयादशमी के मौके पर रावण दहन की तैयारियां जोरों पर थीं, लेकिन अचानक आसमान में काले बादल छा गए और तेज बारिश शुरू हो गई। भारी बारिश के चलते मैदान जलमग्न हो गया और आतिशबाजी से लैस रावण के पुतले का सिर धड़ाम से गिर पड़ा।
लोगों ने इस नजारे को अपने मोबाइल में कैद किया, वहीं बारिश से बचने के लिए भीड़ इधर-उधर भागती नजर आई। बारिश ने रावण दहन देखने पहुंचे हजारों लोगों के उत्साह पर पानी फेर दिया।
मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए बताया है कि पूरे बिहार में अगले 4 से 5 दिन तक मानसून पूरी तरह सक्रिय रहेगा और भारी बारिश की संभावना है।
Advertisements