Vayam Bharat

रायपुर: अस्पताल के बाहर खड़ीं 4 एंबुलेंस जलकर खाक, मची अफरातफरी, आग की लपटें देखकर भागे लोग

राजधानी रायपुर में सोमवार को अस्पताल के बाहर रखीं 4 एम्बुलेंस में आग लग गई. इस दौरान आसपास मौजूद लोगों में अफरातफरी मच गई. लोगों ने भागकर जान बचाई और फायर ब्रिगेड को खबर दी. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. मामला भाठागांव स्थित सामुदायिक स्वास्थ केंद्र का है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक ये एम्बुलेंस खराब थीं और अस्पताल के बाहर पार्क की गईं थीं. पहले एक एम्बुलेंस में आग लगी इसके बाद पास ही खड़ी बाकी गाड़ियों को भी आग ने चपेट में ले लिया.

जब एंबुलेंस में आग लगी उस वक्त इसके आसपास कुछ लोग खड़े हुए हुए थे. ये आग तेज धूप के कारण लगी या किसी शरारती तत्वों ने लगाई है यह साफ नहीं हो पाया है. इसमें किसी भी तरह की जन-हानि नहीं हुई है. करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद आग को बुझा लिया गया.

दमकल के दो वाहन मौके पर थे. पुलिस और फायर डिपार्टमेंट के लोगों ने मौके पर पहुंचकर जांच की है. घटना में 5 लाख के आस-पास का नुकसान होने की बात सामने आई है. खराब हो चुकी एम्बुलेंस को यहां रखा गया था.

Advertisements