रायपुर: 11वीं मंजिल से गिरकर युवती की मौत, CCTV फुटेज आया सामने; जांच में जुटी पुलिस..

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बिल्डिंग के 11वें मंजिल से गिरने से युवती की मौत हो गई। इससे इलाके में सनसनी फैल गई। पूरा मामला तेलीबांधा थाना क्षेत्र का है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर घटना स्थल पहुंची। इसके बाद मामले की जांच में जुट गई है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका कि यह हादसा, आत्महत्या या हत्या थी।

वहीं इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि युवती बिल्डिंग परिसर में प्रवेश करती है और कुछ देर बाद छत से गिरती है। शहर के ऐश्वर्या एम्पायर बी-2 में 11वें मंजिल से गिरकर एक युवती की मौत हो गई। मृतका की पहचान डीडी नगर निवासी आहाना जैन के रूप में हुई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर घटना स्थल पहुंची। मामले की जांच शुरू कर दी।

मिली जानकारी के अनुसार, मृतका शनिवार दोपहर अपने दोस्त की बर्थडे पार्टी में जाने के लिए घर से निकली थी, लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटी। जिसके बाद परिजन उसकी तलाश में डीडी नगर थाना पहुंचे और गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने लगे।

इसी दौरान पुलिस को ऐश्वर्या एम्पायर के नीचे एक युवती का शव मिलने की सूचना मिली। पुलिस और परिजनों ने जब घटनास्थल पर पहुंचकर शव की पहचान की, तो वह आहाना जैन थी। मृतका पहले बिल्डिंग परिसर में प्रवेश करते हुए दिखी। इसके कुछ देर बाद छत से गिरते हुए दिखी।

पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर सभी पहलुओं से जांच कर रही है। हालांकि अब तक खुलासा नहीं हो सका है कि आत्महत्या या कोई दुर्घटना है या फिर हत्या। मामले में पुलिस मृतका के परिवार और सोसायटी के निवासियों से पूछताछ कर रही है। घटना के पीछे का सच सामने आ सके।

Advertisements
Advertisement