छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ भाजपा नेता दिलीप सिंह होरा का 1 अप्रैल की रात निधन हो गया. आज मंगलवार को उनके शव का अंतिम संस्कार किया जाएगा. रायपुर के साईं नगर निवासी दिलीप सिंह होरा पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे. घर पर ही उन्होंने अंतिम सांस ली.
परिजनों से मिली जानकारी के मुताबिक, दिलीप सिंह होरा का इलाज रायपुर शहर के प्राइवेट अस्पताल में चल रहा था, लेकिन उनकी सेहत में कोई खास सुधार नहीं हो सका. इसके बाद परिजन उन्हें घर ले आए.
दिलीप सिंह होरा परिजनों और डॉक्टर की निगरानी में घर पर ही रहकर इलाज करा रहे थे. दिलीप सिंह होरा स्टेशन रोड गुरुद्वारा के पूर्व प्रधान थे. वे अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष भी रहे. वे कांग्रेस के पूर्व विधायक गुरमुख सिंह होरा के भाई थे. 2 अप्रैल को देवेंद्र नगर मोक्ष धाम में उनका अंतिम संस्कार किया जाना है.
धमतरी के पूर्व विधायक गुरूमुख सिंह होरा के छोटे भाई दिलीप सिंह होरा की अंतिम यात्रा निवास स्थान A1 साईं नगर रायपुर से आज निकलेगी. उनका अंतिम संस्कार मोक्षधाम देवेंद्र नगर रायपुर में किया जाएगा. दिलीप होरा पांच भाईयों में तीसरे नंबर पर थे. उनके तीन भाई निंदर सिंह होरा, जसबीर सिंह होरा और हरमिंदर सिंह होरा का पहले ही निधन हो चुका है. गुरूद्वारा श्री गुरूसिंह सभा स्टेशन रोड रायपुर ने उनके निधन पर श्रद्धांजलि दी है.