रायपुर: भाइयों ने मिलकर युवती को पीटा, VIDEO वायरल; गाली-गलौज से शुरू हुआ विवाद

रायपुर में दो परिवारों के बीच गाली-गलौज की बात पर जमकर मारपीट हुईं है। इस मारपीट में एक पक्ष के भाइयों ने मिलकर दूसरे पक्ष की महिलाओं को भी पीटा है। इस घटना का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है। जिसमें दिख रहा है कि करीब आधे दर्जन लोग युवती की पिटाई कर रहे हैं। पुलिस ने दोनों पक्षों की तरफ से FIR दर्ज की है।

मिली जानकारी के मुताबिक, बसंत धीवर ने थाने में शिकायत दी। जिसने बताया कि वो त्रिमूर्ति चौक भाटागांव में रहता है। 16 सितंबर के रात 9 बजे उसका अपनी पत्नी से विवाद हो रहा था। इस दौरान मोहन सोनकर, लक्ष्मण सोनकर, देवा सोनकर हमें गाली क्यों बक रहे हो कहने लगे।

फिर उन्होंने गाली-गलौज और मारपीट शुरू कर दी। इस मारपीट में कमला धीवर, अरुण धीवर और पायल धीवर के साथ जमकर मारपीट की। आरोपियों का युवती के साथ मारपीट करने वीडियो भी आया है। जिसमें युवती का सिर भी फूटा है।

दूसरे पक्ष ने भी दर्ज करवाई FIR

इस मामले में दूसरे पक्ष से मोहन सोनकर ने भी शिकायत दी है। उसने बताया कि बसंत धीवर और उसके परिवार के लोग जबरन गाली गलौज कर रहे थे। मना करने पर उन्होंने मारपीट शुरू कर दी। इस मारपीट में चेहरे और अन्य जगहों पर चोटें आईं है। फिलहाल पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर FIR दर्ज की है।

 

Advertisements
Advertisement