रायपुर के सिविल लाइन स्थित पूर्व विधायक देवती कर्मा के बंगले में गोली चलने की घटना सामने आई है. घटना के वक्त बंगले पर ड्यूटी में तैनात हेड कांस्टेबल की मौत हो गई है. साथ ही प्लाटून कमांडर के घायल होने की भी खबर है. घटना की जानकारी मिलते ही सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंची है और जांच जारी है.
जानकारी के मुताबिक, घटना आज सुबह करीब 7-8 बजे के बीच की है. देवती कर्मा के सिविल लाइन स्थित बंगले में SDM आशीष कर्मा की सुरक्षा में लगे VIP सुरक्षा कंपनी के APC राम कुमार दोहरे एवं प्रधान आरक्षक अजय सिंह पुलिस बैरेक में अपने हथियारों की नियमित सफ़ाई कर रहे थे. उसी दौरान पिस्टल से गोली चली जिससे APC के हथेली को पार कर प्रधान आरक्षक अजय सिंह के दाहिने सीने में लगी. जिससे प्रधान आरक्षक अजय सिंह की मेकाहारा अस्पताल में मृत्यु हो गई है. इधर, APC राम कुमार दोहरे का इलाज जारी है. मृतक बिजुरी के रहने वाले थे और घायल भिंड के निवासी हैं. प्रथम दृष्टया, मामला एक्सीडेंटल फायरिंग का प्रतीत हो रहा है. मामले में जांच की जा रही है.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025