रायपुर: चिकन के पैसे के विवाद में ग्राहक ने मुर्गा दुकानदार को सीढ़ियों से फेंका, युवक कोमा में

रायपुर में मुर्गा दुकान में चिकन के पैसे को लेकर कर्मचारी को एक ग्राहक ने उठाकर पटक दिया। जिससे वो कोमा में चला गया है। घटना का CCTV वीडियो भी सामने आया है। जिसमें दिख रहा है कि युवक के जमीन पर गिरने पर पटकने के बाद वह बेहोश हो गया। उसके सिर से खून निकलने लगा। फिलहाल युवक को गंभीर हालत में डीकेएस अस्पताल में भर्ती कराया गया।

जानकारी के मुताबिक, नानू यादव ने पुलिस को बताया कि, वो तेलीबांधा के गायत्री मंदिर के पास रहता है। मुर्गा और मछली बेचने का काम करता है। 20 अप्रैल को दुकान में था। उसके साथ साथ 6-7 वर्कर भी थे। इस दौरान खम्हारडीह निवासी सुनील चौहान आया। उसने मुर्गा तौलवा लिया। जब दुकान के लड़कों ने पैसों की मांग की तो वह पैसा दे दिया हूं कहकर बहस करने लगा।

सिर फटने से बेहोश हुआ

इसी दौरान सुनील ने दुकान में काम करने वाले नरेश कुमार धीवर को थप्पड़ जड़ दिया। जब उसने करने से मना किया तो नरेश ने उसे उठाकर जमीन पर पटक दिया। जिससे उसका सिर फट गया। आसपास के लोगों ने नरेश को अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपी सुनील चौहान को गिरफ्तार कर लिया है।

 

Advertisements
Advertisement