रायपुर: मेकअप आर्टिस्ट की कार से iPhone और 30 हजार की चोरी, CCTV फुटेज से चोर गिरफ्तार…

रायपुर में एक मेकअप आर्टिस्ट की स्कूटी की डिक्की से चोरी की गई है। चोर ने डिक्की से आईफोन और 30 हजार कैश पार कर दिए। जब थाने में शिकायत पहुंची तो पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरे की मदद से चोर को गिरफ्तार कर लिया है। मामला तेलीबांधा थाना क्षेत्र का है।

Advertisement1

दामिनी सिक्का ने पुलिस थाने में शिकायत दी। जिसमें बताया कि, 8 मई को वह मेकअप पार्लर का ऑर्डर मिलने पर ओमाया गार्डन पहुंची थी। उसने अपनी एक्टिवा को पार्किंग में खड़ी कर दी। फिर अपनी टीम के साथ भीतर चले गई। इस दौरान उसने डिक्की में आईफोन और 30 हजार कैश रखा हुआ था। काम खत्म कर जब वापस आई तो देखा कि गाड़ी के भीतर फोन और कैश गायब था।

चोर ने कई गाड़ियों की डिक्की किया चेक

तेलीबांधा थाना प्रभारी नरेंद्र मिश्रा ने बताया कि, आसपास के सीसीटीवी कैमरा की जांच की गई। तो उसमें एक संदेही नजर आया। उसकी गाड़ी नंबर से पहचान कर पूछताछ की गई तो अपने बयान में वह फंस गया। राजेंद्र नगर निवासी रवि रोहरा ने वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपी के पास से आईफोन और 4 हजार कैश जब्त कर लिए हैं। आरोपी को चोरी के मामले में जेल भेजा गया है।

Advertisements
Advertisement