रायपुर-जगदलपुर फ्लाइट बंद, अंबिकापुर-बिलासपुर की उड़ानें भी घटीं: यात्री नहीं मिलने पर फैसला…

राजधानी से शुरू की गई लोकल उड़ानें लगातार बंद हो रही हैं। निजी एयरला​इंस कंपनियों का कहना है कि यात्रियों की भारी कमी होने की वजह से लोकल उड़ानें बंद होने के साथ ही प्रभावित हो रही हैं।

Advertisement

रायपुर से अंबिकापुर, बिलासपुर और जगदलपुर के लिए रोजाना 4 से 6 यात्री भी नहीं मिल रहे हैं। इस वजह से इन शहरों के लिए उड़ानों की संख्या में कमी आ रही है। रायपुर से जगदलपुर की फ्लाइट पहले ही बंद हो चुकी है। यात्रियों की कमी के चलते इस फ्लाइट को करीब चार महीने बाद भी दोबारा शुरू नहीं किया जा सका है।

लोकल उड़ानों की संख्या कम होने के बाद से ही नई एयरलाइंस कंपनियां नए शहरों की उड़ानों के लिए कोई दिलचस्पी नहीं ले रही है। यही वजह है कि रायपुर से बाकी शहरों के लिए कोई भी नई उड़ान शुरू नहीं हो पा रही है। रायपुर से जगदलपुर के लिए सबसे पहले एयर ओडिशा ने फ्लाइट शुरू की थी। कुछ दिन के बाद ही इस फ्लाइट को यात्री मिलना बंद हो गए।

इसलिए कंपनी ने इसे जगदलपुर से हैदराबाद चलाना शुरू किया। रायपुर से इसमें ज्यादातर यात्री वे ही होते थे जिन्हें हैदराबाद जाना होता था। पहले इस फ्लाइट को हफ्ते में सात दिन फिर तीन दिन और बाद में बंद कर दिया गया। इसी दौरान इंडिगो एयरलाइंस ने रायपुर-जगदलपुर-हैदराबाद के लिए उड़ान शुरू की, लेकिन यात्री नहीं मिलने के कारण विंटर शेड्यूल में इसे बंद कर दिया गया।

यात्रियों को किराया महंगा लग रहा अंबिकापुर और बिलासपुर के लिए अभी फ्लाय बिग की ओर से उड़ानों का संचालन किया जा रहा है। शुरुआत में दोनों शहरों का किराया करीब 1900 रुपए तय किया गया। लेकिन बाद में यही किराया बढ़कर 3500 रुपए तक पहुंच गया। बढ़े हुए किराये की वजह से दोनों ही उड़ानों को यात्री मिलने बंद हो गए। दोनों ही शहरों के लिए 18 सीटर विमान का उपयोग किया जा रहा है।

लेकिन बताया जा रहा है कि दोनों शहरों के लिए रोजाना 4 से 6 यात्री भी नहीं मिल रहे हैं। शुरुआत में दोनों फ्लाइट हफ्ते में 6 दिल चलाई जा रही थी, लेकिन यात्रियों की संख्या कम होने के बाद अब हफ्ते में तीन दिन कर दी गई है। इसमें भी बताया जा रहा है कि जिस दिन यात्री नहीं मिलते उस दिन उड़ान रद्द कर दी जाती है। इसके अलावा दोनों ही शहरों के लिए टिकटों की बुकिंग ऑनलाइन ही की जाती है।

Advertisements