Vayam Bharat

रायपुर: नगर निगम और NIT के बीच जल्द होगा MOU, आधुनिक तकनीक से सुधरेगी शहर में जल भराव और पेयजल की समस्या

रायपुर नगर निगम और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के बीच जल्द MOU होने वाला है. शहरी के विकास कार्यों में प्लानिंग, मॉनिटरिंग और नए टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर बेहतर काम को लेकर निगम कमिश्नर अविनाश मिश्रा और राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान के निर्देशक एन वी रमन्ना राव ने बैठक की.

Advertisement

इस बैठक में शहरी क्षेत्र में होने वाले जल भराव, जल निकास व्यवस्था जैसे चुनौतियों को दूर करने में आधुनिक टेक्नीक के उपयोग सहित रायपुर शहर की प्लानिंग को लेकर चर्चा हुई.

निगम कमिश्नर अविनाश मिश्रा ने बताया कि शहर में कचरों के निष्पादन, बारिश के दिनों में जल भराव और शहर में पेयजल की व्यवस्था जैसे विषयों सहित शहर विकास योजना में राष्ट्रीय तकनीकी संस्थान के विशेषज्ञों की मदद ली जाएगी.

नगर निगम और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के बीच MOU को लेकर हुई बैठक में एनआईटी के डायरेक्टर रमन्ना सहित प्रोफ़ेसर डॉ.आर के त्रिपाठी, डॉ. जी डी रामटेकर, डॉ. समीर बाजपेयी, प्रो. सन्याल सहित नगर निगम के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर राजेश शर्मा इमरान ख़ान शामिल रहे. इस बैठक में भविष्य की कार्य योजना और रोड मैप पर भी चर्चा हुई.

Advertisements