रायपुर : रायपुर पुलिस ने मंगलवार को सिविल लाइन स्थित पुलिस कंट्रोल रूम में जिन मोबाइल धारकों के मोबाइल फोन गुम हो गए थे, ऐसे 250 मोबाइल धारकों को उनके मोबाइल फोन लौटाए. अपने गुम हुए मोबाइल फोन पाकर मोबाइल धारकों के चेहरों पर खुशी देखने को मिली. पुलिस के मुताबिक गुम हुए 250 मोबाइल फोन अलग-अलग कंपनियों के हैं. जिसकी कीमत लगभग 50 लाख रुपए है. साल 2025 में अब तक पुलिस ने 550 गुम हुए मोबाइल फोन मोबाइल धारकों को लौटा चुकी है. जिसकी कीमत लगभग 1 करोड़ रुपए हैं.
250 मोबाइल फोन लौटाए गए :रायपुर एसएसपी लाल उमेद सिंह ने बताया कि रायपुर पुलिस के द्वारा आज लगभग 250 मोबाइल फोन जो अलग-अलग कंपनियों के हैं. वो मोबाइल धारकों को वापस लौटाए गए हैं. जिसकी कीमत लगभग 50 लाख रुपए हैं. गुम हुए मोबाइल को पुलिस ने उत्तर प्रदेश, ओडिशा, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार सहित अन्य राज्यों से बरामद किया है. कुछ को पुलिस टीम दूसरे राज्यों मे जाकर खुद से लाई है. कुछ कुरियर के माध्यम से रायपुर पहुंचे हैं.
इन मोबाइल के अलावा कुछ और मोबाइल हैं जिनको सीधे तौर पर मोबाइल के मालिकों को कुरियर के माध्यम से उनके पते पर भेजा गया है. साल 2025 में अब तक पुलिस ने गुम हुए 550 मोबाइल फोन जिसकी कीमत 1 करोड़ 10 लाख रुपए है उसे बरामद करने में सफलता हासिल की है. गुम हुए मोबाइल फोन को खोजने का यह अभियान पुलिस का लगातार जारी रहेगा. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि जब भी मोबाइल फोन गुम होता है तो अपने नजदीकी थाना में या फिर ऑनलाइन शिकायत जरूर दर्ज करवाए
पुलिस की जनता से अपील :रायपुर पुलिस ने समस्त आम जनता से अपील कि है कि मोबाइल फोन गुम होने की स्थिति में तत्काल www.ceir.gov.in पोर्टल में गुम होने के संबंध में जानकारी भेजे एवं अपने नजदीकी थाना/सायबर सेल से संपर्क करें. जिससे मोबाइल फोन का किसी भी अपराध में उपयोग ना हो सके. अपने मोबाइल फोन को हमेशा पासवर्ड प्रोटेक्टेड रखें. जागरूक रहकर किसी भी प्रकार के सायबर अपराध से बचा जा सकता है. यदि किसी व्यक्ति को कोई भी मोबाईल फोन लावारिस अथवा अन्य हालत में प्राप्त होती है, तो ऐसे मोबाइल को तत्काल कार्यालय साइबर सेल सिविल लाईन रायपुर में जमा करें. मोबाइल फोन जमा करने वाले व्यक्ति को रायपुर पुलिस द्वारा सम्मानित किया जाएगा.