सीएम विष्णुदेव साय के निवास पहुंचे पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री, श्रीफल और शॉल ओढ़ाकर किया सम्मान और स्वागत

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज अपने निवास में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री से प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि और खुशहाली के लिए आशीर्वाद ग्रहण किया. मुख्यमंत्री श्री साय ने पं. धीरेंद्र शास्त्री के अपने निवास पहुंचने पर उन्हें शाल- श्रीफल भेंटकर उनका का आत्मीय स्वागत किया.

गौरतलब है कि पं. धीरेंद्र शास्त्री छत्तीसगढ़ के प्रवास पर आए हुए हैं. आज राजधानी रायपुर आने से पहले कल वे कांकेर और कवर्धा के कार्यक्रमों में शामिल हुए. इस अवसर पर मुख्यमंत्री के परिवारजन, स्वामी राजीवलोचन जी महाराज और निवास के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे.

सीएम साय ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि आज निवास में सुप्रसिद्ध कथावाचक पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी महाराज के शुभागमन पर उनका आशीर्वाद प्राप्त करने का सौभाग्य मिला. परमपूज्य बागेश्वर धाम सरकार का शाल-श्रीफल भेंट कर अभिनंदन किया. इस अवसर पर स्वामी राजीव लोचन जी महाराज का भी सानिध्य प्राप्त हुआ. अंजनीपुत्र भगवान हनुमान की कृपा हम सभी पर सदैव बनी रहे.

ये खबर भी पढ़ें

MP के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव पहुंचे रायपुर, एयरपोर्ट पर हुआ आत्मीय स्वागत, छत्तीसगढ़ को लेकर कही ये बड़ी बात

Advertisements
Advertisement