Left Banner
Right Banner

रायपुर पश्चिम विधायक राजेश मूणत ने शहीद चूड़ामणि वॉर्ड में 50 लाख के विकास कार्यों का किया भूमिपूजन, पार्षद दीपक जायसवाल ने जताया आभार.

Chattisgarh:राजधानी रायपुर के वार्ड नंबर 38 शहीद चूड़ामणि नायक वॉर्ड में विधायक राजेश मूणत द्वारा कुल 50 लाख रुपए के विभिन्न विकास कार्यों का भूमि पूजन किया गया…

 

आपको बता दें विधायक मूणत ने वॉर्ड अंतर्गत आमा तलाब उद्यान में ओपन जिम, आमा तलाब हमर क्लिनिक के पास मुंडन चबूतरा निर्माण कार्य, रामकुंड साईं मंदिर के पास सामुदायिक भवन अतिरिक्त कक्ष निर्माण कार्य, आदिशक्ति सामुदायिक भवन में शौचालय निर्माण कार्य, आमा तालाब पार में नवीन शौचालय निर्माण कार्य, भीम नगर सामुदायिक भवन में मरम्मत कार्य, बजरंग नगर गली न.03 में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य, शा.प्रा. शाला रामकुंड में शौचालय मरम्मत मैदान समतलीकरण कार्य का भूमिपूजन किया.

 

इस दौरान शहीद चूड़ामणि नायक वॉर्ड के पार्षद दीपक जायसवाल ने वार्ड वासियों की विधायक राजेश मूणत का आभार व्यक्त किया एवं अपने संबोधन में कहा ; विकास पुरुष राजेश मूणत जी द्वारा मेरे वॉर्ड में 50 लाख के विकास कार्यों का आज भूमिपूजन किया गया है, मूणत जी ने मेरे वॉर्ड में विकास कार्यों को लेकर हमेशा अपना समर्थन दिया है.

Advertisements
Advertisement