राजधानी रायपुर में छोटे भाई के सिर पर वार कर बड़े भाई ने हत्या कर दी. दोनों भाइयों के बीच सोमवार रात को घरेलू बातों को लेकर विवाद हुआ था. इस विवाद के बाद लहूलुहान हालात में मृतक तड़पता रहा. तो घरवालों ने घरेलू इलाज करने के लिए सिर पर हल्दी का लेप लगा दिया, लेकिन चोट गंभीर होने की वजह से युवक की मौत हो गई. मामला सरस्वती नगर थाने का है.
मामले की शिकायत भी एक और भाई मनोज क्षीरसागर ने सरस्वती नगर थाने में की. FIR में मनोज ने बताया कि बड़े भाई अजय क्षीरसागर का छोटे भाई नीरज से सोमवार को रात 10 बजे के करीब विवाद हुआ था. भाइयों का ये आपसी विवाद घरेलू कारणों को लेकर हुआ. इस बीच छोटा भाई बड़े भाई अजय को गाली देने लगा. तभी गुस्से में आकर बड़े भाई ने लकड़ी के पटिया से उसके सिर पर दे मारा.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
पटिया पड़ते ही नीरज का सिर फट गया और तेजी से खून बहने लगा. घर के आंगन में विवाद के बाद नीरज बेहोशी की हालत में गिर गया. इसी बीच घर के बाकी सदस्य दौड़कर बाहर निकले और नीरज को संभालने लगे और उठाकर अंदर कमरे में लेकर गए.
घर वालों ने सिर से बहते खून को रोकने के लिए नीरज के सिर पर हल्दी का लेप लगा दिया. उन्हें लगा कि इससे खून रुक जाएगा और घरेलू इलाज हो जाएगा. इतना ही नहीं सभी लोग उसे अस्पताल ले जाने की जगह अकेले कमरे पर छोड़कर चले गए.
अगले दिन सुबह जब घर वालों ने कमरा खोला और उसे आवाज लगाई तो सामने से कोई जवाब नहीं आया. जांच पड़ताल करने पर पता चला कि उसकी मौत हो चुकी थी. जिसके बाद घर वालों ने पुलिस को सूचना दी.
मौत की सूचना सरस्वती नगर थाने में मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस को घर में देखकर हत्यारा भाई अजय क्षीरसागर भागने लगा. लेकिन पुलिस ने उसे कुछ दूरी में ही घेराबंदी करके पकड़ लिया. इस मामले में हत्या में उपयोग होने वाला लकड़ी का पटिया भी पुलिस ने जब्त कर लिया है.