धमतरी के एक होटल में एक युवक ने आत्महत्या की कोशिश की है. युवक ने अपनी फोटो होटल मैनेजर को वॉट्सऐप पर भेजी. मैनेजर ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस को सूचना दी. घटना सिहावा रोड स्थित शिव जी होटल की है.
जानकारी के मुताबिक, रायपुर निवासी सन्नी साहू (23) बुधवार सुबह होटल में आया था. गुरुवार सुबह करीब 11 बजे उसने होटल मैनेजर को एक फोटो भेजी। फोटो में वह बिस्तर पर लेटा था और गले में स्कार्फ बांधा हुआ था.
आत्महत्या की कोशिश का कारण स्पष्ट नहीं
होटल संचालकों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया. युवक को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. डॉक्टरों के अनुसार, अब उसकी स्थिति खतरे से बाहर है. पुलिस के अनुसार, सन्नी किसी काम से धमतरी आया था. आत्महत्या की कोशिश का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और युवक से पूछताछ कर रही है.