कोंडागांव के कुएंमारी वाटरफॉल से एक युवक पैर फिसल गया और वह नीचे गिर गया। इस हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया और इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मृतक युवक परिवार के साथ वाटरफॉल देखने आया था।
जानकारी के मुताबिक, रायपुर निवासी संतोष वैध अपने परिवार के साथ वहां आया था। झरने के पास फिसलन की वजह से उनका पैर फिसल गया। वाटरफॉल की अधिक ऊंचाई और पत्थरों से टकराने के कारण वो गंभीर घायल हो गया। मौके पर मौजूद अन्य पर्यटकों उसे केशकाल अस्पताल पहुंचाया।
इलाज के दौरान तोड़ा दम
हालांकि, इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। केशकाल पुलिस घटना की जांच कर रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बारिश के मौसम में जलप्रपातों पर सुरक्षा कर्मियों की तैनाती होनी चाहिए। इससे पर्यटकों को सुरक्षित तरीके से जलप्रपात देखने में मदद मिल सकेगी।