रीवा : संजय गांधी अस्पताल में पदस्थ जूनियर डॉक्टर पर मरीज के परिजन को मारने का आरोप है.कक्षा 12 के छात्र ने बताया कि उसे कमरा बंद करके पीटा गया.मरीज के परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन तथा अमहिया थाने में की गई है.24 घंटे में यह दूसरी बार है, जब यहां पर हंगामा हुआ.
मामले के संबंध में जानकारी देते हुए अस्पताल में भर्ती मरीज की अटेंडर अर्चना पटेल ने बताया। उन्होंने कहा कि उनकी नानी श्याम पटेल किडनी की बीमारी से ग्रसित हैं.उन्हें मंगलवार को संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
बुधवार दोपहर मरीज के परिजन उन्हें सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में शिफ्ट करना चाह रहे थे, जिसके लिए तमाम फॉर्मेलिटीज भी परिजनों द्वारा पूरी कर ली गई थी.
अर्चना सिंह और आदित्य सिंह ने बताया कि मौके पर मौजूद चिकित्सक डॉ आशुतोष सहित एक अन्य चिकित्सक ने मरीज के परिजन आदित्य सिंह पिता भूपेंद्र सिंह के साथ वाद-विवाद शुरू कर दिया.कुछ ही क्षणों में मामले ने इतना तूल पकड़ा कि डॉक्टर मरीज के परिजन को घसीटते हुए अपने केबिन ले गए और उसके साथ वहां जमकर मारपीट की.
एक दिन पहले ही हुआ था हंगामा
मंगलवार की देर रात भी संजय गांधी अस्पताल में हंगामे की स्थिति निर्मित हो गई थी.उपचार के दौरान एक महिला की मौत हुई। उसके बाद मृतक के परिजनों ने संजय गांधी अस्पताल के चिकित्सकों पर लापरवाहीपूर्वक उपचार करने के आरोप लगाए। अर्धनग्न अवस्था में अस्पताल परिसर में प्रदर्शन किया.
मंगलवार की देर रात अस्पताल में हुए इस हंगामे की आग अभी ठंडी भी नहीं हो पाई थी कि बुधवार की दोपहर एक बार फिर संजय गांधी अस्पताल में चिकित्सक और मरीज के परिजन आमने-सामने आ गए.
उधर पूरे मामले में अधीक्षक राहुल मिश्रा का कहना है कि जांच के बाद ही कुछ कह पाएंगे, अभी मामला स्पष्ट नहीं है.