Left Banner
Right Banner

बालोद में राज दशहरा उत्सव 2 अक्टूबर को, समिति की बैठक में बनी तैयारी की रूपरेखा

बालोद: जिले का ऐतिहासिक और पारंपरिक राज दशहरा उत्सव इस वर्ष भी 2 अक्टूबर को धूमधाम से मनाया जाएगा. आयोजन को लेकर शुक्रवार को नगर पालिका परिषद अध्यक्ष कक्ष में राज दशहरा उत्सव समिति की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिभा चौधरी ने की.

बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रतिवर्ष की तरह इस बार भी उत्सव का आयोजन सरदार पटेल मैदान में होगा. कार्यक्रम की रूपरेखा पर चर्चा करते हुए समिति ने तय किया कि दशहरा उत्सव को और अधिक भव्य एवं व्यवस्थित स्वरूप देने की दिशा में काम किया जाएगा.

 

बैठक में नगर पालिका पार्षद गिरिजेश गुप्ता, प्रीतम यादव, गोकुल ठाकुर, बंटी शर्मा, कसीमुद्दीन, सतीश यादव, निर्देश पटेल, गोमती रात्रे, सुनीता मनहर, श्यामा यादव, पुष्पा साहू सहित शहर के गणमान्य नागरिक ठाकुर नाथ योगी, जोगेंद्र नाथ योगी, कमल पनपालिया, जीतू सोनी, रामेश्वर ढीमर, आनंद ढीमर एवं नगर पालिका के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे.

समिति सदस्यों ने उत्सव की पारंपरिक गरिमा और सांस्कृतिक भव्यता को बनाए रखते हुए तैयारियों को अंतिम रूप देने पर जोर दिया.

Advertisements
Advertisement