गोण्डा में राजा भैया का ‘ग्रीन धमाका’! 40 हेक्टेयर में खिलेगा कल्याणपुर नगर वन, पहली किस्त जारी

Uttar Pradesh: गोण्डा जिले के लोगों को हरियाली का बड़ा तोहफ़ा मिलने जा रहा है. अब शहरवासियों को प्रदूषण से राहत और साफ़ हवा के साथ-साथ पिकनिक और सैर-सपाटे के लिए भी शानदार जगह मिलेगी.

Advertisement

यह संभव हो पाया है सांसद कीर्तिवर्धन सिंह उर्फ राजा भैया की मेहनत और पहल से. उनकी लगातार पैरवी रंग लाई और भारत सरकार के पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने ‘नगर वन योजना’ के तहत गोण्डा के नवाबगंज क्षेत्र के कल्याणपुर वन ब्लॉक को हरा-भरा बनाने के लिए हरी झंडी दे दी है.

Ads

कुल ₹158.35 लाख के प्रोजेक्ट के लिए केंद्र ने स्वीकृति देकर पहली किश्त के रूप में ₹1.10 करोड़ की राशि जारी कर दी है। इस बड़ी सौगात से जिले में करीब 40.72 हेक्टेयर क्षेत्रफल में नगर वन विकसित होगा। इस योजना को CAMPA (राष्ट्रीय प्रतिपूरक वनरोपण निधि प्रबंधन एवं योजना प्राधिकरण) के तहत मंजूरी मिली है.

सांसद राजा भैया ने बताया कि यह सिर्फ एक वन नहीं होगा बल्कि शहरी जीवन में हरियाली की नयी उम्मीद बनेगा। उनका कहना है कि “आज के समय में हर जिले को एक ऐसा शहरी वन चाहिए, जो नागरिकों को स्वच्छ वायु, मनोरंजन और प्रकृति के करीब रहने का अवसर दे।”

कल्याणपुर नगर वन को एक जन सहभागिता आधारित मॉडल के रूप में विकसित किया जाएगा। इसमें सिर्फ पेड़ नहीं लगेंगे, बल्कि यहां ट्रैकिंग ट्रेल, मेडिटेशन जोन, ओपन जिम, योग स्थल, बटरफ्लाई पार्क और बच्चों के लिए नेचर जोन जैसी अनोखी सुविधाएँ भी विकसित की जाएंगी. यह वन आने वाले समय में न सिर्फ पर्यावरण शिक्षा का केंद्र बनेगा बल्कि पारिवारिक पिकनिक और स्कूली बच्चों के लिए प्रकृति से जुड़ने की शानदार जगह होगी.

योजना के संचालन में पारदर्शिता को प्राथमिकता दी गई है। CAMPA की शर्तों के मुताबिक पहली किश्त के 60% पैसे के उपयोग के बाद ही अगली किस्त जारी की जाएगी। हर खर्च की ऑडिट रिपोर्ट, उपभोग प्रमाणपत्र, सैटेलाइट इमेज और जीआईएस कोऑर्डिनेट्स को ई-ग्रीन वॉच पोर्टल पर अपलोड करना अनिवार्य होगा.

परियोजना से स्थानीय स्तर पर रोजगार सृजन होगा और श्रमिकों की भर्ती में SC/ST वर्ग को प्राथमिकता दी जाएगी। सभी भुगतान डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के माध्यम से होंगे ताकि पारदर्शिता बनी रहे और भ्रष्टाचार पर लगाम लग सके.

यह नगर वन परियोजना गोण्डा को सिर्फ हरा-भरा ही नहीं बनाएगी बल्कि जलवायु परिवर्तन जैसी वैश्विक चुनौती से निपटने में भी मददगार होगी. विशेषज्ञों का मानना है कि ऐसे शहरी वन न सिर्फ जैव विविधता को संजोएंगे बल्कि लोगों को प्रदूषण मुक्त वातावरण देने में मील का पत्थर साबित होंगे.

कुल मिलाकर, कल्याणपुर नगर वन जिले के लिए एक बड़ी उपलब्धि के तौर पर देखा जा रहा है. यह योजना राजा भैया के राजनीतिक प्रयासों और पर्यावरणीय सोच का बेहतरीन उदाहरण बन गई है. अब गोण्डा के लोग भी जल्द ही साफ हवा में सांस लेते हुए प्रकृति के बीच मॉर्निंग वॉक, योग और बच्चों संग पिकनिक का आनंद ले सकेंगे.

Advertisements