दिल्ली विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है. 27 साल बाद बीजेपी बहुमत की ओर बढ़ रही है. आम आदमी पार्टी के कई दिग्गज नेता पीछे चल रहे हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर इस वक्त पटपड़गंज से चुनाव लड़ रहे अवध ओझा चर्चा में हैं.
दिल्ली की पटपड़गंज विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी ने इस बार अवध ओझा को उम्मीदवार बनाया था, लेकिन वह इस चुनाव में पिछड़ते नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर लोग उन्हें ट्रोल करने से पीछे नहीं हट रहे. उनके ‘राजा बनने’ वाले बयान को लेकर खूब मजाक बनाया जा रहा है.
बता दें कि एग्जिट पोल में बीजेपी की बढ़त दिखने के बाद अवध ओझा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट किया था. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा था कि मेरा सिर्फ एक ही मकसद था, है और हमेशा रहेगा-हर जरूरतमंद बच्चे को शिक्षा देना. सभी कार्यकर्ता साथियों और पटपड़गंज की जनता का तहे दिल से धन्यवाद. मैं आपके हर सुख-दुख में हमेशा खड़ा रहूंगा.
मेरा सिर्फ़ एक ही मकसद था.. है और हमेशा रहेगा.. हर एक जरूरतमंद बच्चे को शिक्षा देना।
सभी कार्यकर्ता साथियों का और पटपड़गंज की जनता का तहे दिल से धन्यवाद। मैं आपके साथ आपके हर सुख दुख में हमेशा खड़ा रहूँगा ❤️ pic.twitter.com/pEmn8ZImvp
— Avadh Ojha (@AAPKAAVADHOJHA) February 6, 2025
अब बताते हैं लोग उन्हें ‘राजा जी’ कहकर क्यों बुला रहे हैं. दरअसल, सोशल मीडिया पर उनका पुराना ‘राजा’ वाला वीडियो दोबारा वायरल हो गया है, जिसमें वह बता रहे थे कि राजा कैसे होते हैं.अब, जब पटपड़गंज से वह हारते हुए नजर आ रहे हैं, तो सोशल मीडिया पर लोग उनके इसी बयान को याद कर रहे हैं और इसके मीम्स भी बना रहे हैं.
राजा का व्यक्त्तिव 😂😂……
जब आप को पता हो कि जमानत जप्त होगी फिर भी आप चुनाव लड़े, राजा का व्यक्त्तिव यही होता हैं । 😉#DelhiElections2025 #Avadh_Ojha #DelhiAssemblyElection2025 #ArvindKhejriwal #BJPDelhi pic.twitter.com/meVQxiEIYA
— 𝔸𝕁𝔸𝕐 𝕁𝔸ℕ𝔾𝕀𝔻 (@iamajayjangirr) February 8, 2025
किसी को पता है क्या इनकी ख़बर 🔥🔥
अवध ओझा #DelhiElections2025 #Delhipolls #AvadhOjha #AAPDelhi pic.twitter.com/mLwxQ3fA9w— ASHOK_LALSOT (@ASHOKLALSOT24) February 8, 2025
Ban gaye Raaja. #DelhiElectionResults #avadhojha pic.twitter.com/pPlicGf47R
— Prayag (@theprayagtiwari) February 8, 2025
राजा साहब का क्या हाल है । #DelhiElection2025 #Avadh_Ojha#AAP #BJP#DelhiAssemblyElection2025 #DelhiPolls #BBMzansiUmlilo #CRYPTO #nadiedicenada #BBMzansi2025 pic.twitter.com/XNkFODMjkQ
— Rohan Upadhyay (@_baba0044) February 8, 2025