ट्रांसपोर्टर राजा रघुवंशी हत्याकांड में गिरफ्तार ग्वालियर के बिल्डर लोकेंद्र तोमर को एसआईटी ने मंगलवार दोपहर कोर्ट में पेश कर तीन दिन के ट्रांजिट रिमांड पर ले लिया। एसआईटी आज प्रॉपर्टी ब्रोकर सिलोम जेम्स और गार्ड बलवीर के सामने बिल्डिंग मालिक लोकेंद्र से पूछताछ करेगी। पुलिस को अभी भी पिस्तौल, पैसे व राजा रघुवंशी की चेन व गहनों की तलाश है।
मूलत: केके प्लाजा गांधीनगर ग्वालियर निवासी लोकेंद्र की हीराबाग इंदौर स्थित इमारत में ही सोनम रुकी थी। उसने फ्लैट सिलोम जेम्स से किराये पर लिया था। अनुबंध राजा पर हमला करने वाले विशाल उर्फ विक्की चौहान के नाम से हुआ था।
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
सोनम और राज का एक बैग इसी फ्लैट में छूटा था, जिसमें पिस्टल और पांच लाख रुपये रखे थे। सोनम की गिरफ्तारी की जानकारी मिलने पर 10 जून को लोकेंद्र ने सिलोम से फ्लैट खाली करवाया और गार्ड बलवीर से सफाई करवाई। जेम्स ने लैपटाप रास्ते में फेंक दिया और बैग में आग लगा दी।
हालांकि रुपये और पिस्टल के बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं मिली। एसआईटी तीनों से इंदौर में आमने-सामने पूछताछ करेगी। लोकेंद्र ने खुद को बेगुनाह बताया है। उसने कहा सोनम को फ्लैट नहीं दिया था। वह जमानत के बाद प्रेस कांफ्रेंस लेकर सच्चाई बताएगा।
राजा का भाई बोला आरोपितों की पैरवी न करें मेघालय के वकील
राजा रघुवंशी के भाई सचिन ने मेघालय के वकीलों से आरोपितों की पैरवी न करने की अपील की है। सचिन ने कहा कि सोनम और राज के कारण पूरा मेघालय बदनाम हुआ है। वकील राजा को अपना बेटा और भाई समझें। आरोपितों का केस न लड़ें। सचिन ने सोनम के भाई गोविंद से भी कहा कि वह बहन का पक्ष न लें। वह तस्वीर लगा कर उस पर माला लगा दे और समझे कि उसकी बहन नहीं रही।
सोनम और राज ने लव अफेयर की बात कबूली
सोनम और राज ने प्रेम संबंधों की बात पुलिस के सामने स्वीकार की है। सामाजिक दबाव में राजा से शादी के बाद सोनम इस रिश्ते को खत्म कर राज के साथ जीवन बिताना चाहती थी। ईस्ट खासी हिल्स के एसपी विवेक सिएम ने कहा कि सोनम रघुवंशी और राज सिंह कुशवाहा प्रेम संबंध में थे। दोनों ने मिलकर राजा रघुवंशी से छुटकारा पाने की योजना बनाई थी।
सोनम के पास कई कंपनियों की कमान थी
सोनम को अपने परिवार की पारंपरिक अपेक्षाओं के चलते राजा से शादी करने के लिए मजबूर किया गया था। वह राज के साथ रहना चाहती थी। एसपी ने कहा कि इसके कारण उन्होंने राजा से छुटकारा पाने और साथ में शांतिपूर्ण जीवन बिताने की योजना बनाई। उन्होंने यह भी बताया कि सोनम बेहद महत्वाकांक्षी है। सोनम के पास कई कंपनियों की कमान थी।