Raja Raghuvanshi Murder Case: इंदौर पहुंची शिलांग पुलिस को मिले नए सबूत, ‘ब्लैक बैग’ से खुलेगा कत्ल का राज! 

Raja raghuvanshi murder case: मध्य प्रदेश के इंदौरके कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड में अब पुलिस जांच एक अहम मोड़ पर पहुंच गई है. शिलांग पुलिस रविवार को इस केस में सह आरोपी सिलोम जेम्स को लेकर इंदौर के एमआर-3 स्थित हरे कृष्णा विहार सोसाइटी के उस फ्लैट में ले गई, जहां सोनम रघुवंशी वारदात के बाद कुछ दिन तक रुकी थी. यहीं से उसका काला बैग गायब हो गया था. यही बैग अब हनीमून हत्याकांड का सबसे बड़ा राज बन गया है. सिलोम जेम्स इंदौर में प्रॉपर्टी डीलर का काम करता था.

सूत्रों के मुताबिक, सिलोम जेम्स ने सोनम रघुवंशी के कहने पर काला बैग ठिकाने लगाया था. उसी बैग में हत्या से जुड़े कई अहम सबूत नगदी, मोबाइल और अन्य दस्तावेज मौजूद थे. जब शिलांग पुलिस ने फ्लैट की तलाशी ली तो वहां से सिर्फ जले हुए अवशेष ही बरामद हुए. अब इन्हीं अवशेषों को फॉरेंसिक जांच के लिए एफएसएल टीम ने कब्जे में ले लिया है. जांच एजेंसियों को शक है कि सिलोम जेम्स ने हत्या के सबूत मिटाने की साजिश के तहत उस काले बैग को जलाया था.

पुलिस ने हीराबाग वाले फ्लैट में दबिश दी तो वहां वो बैग नहीं मिला. जिसके बाद सीसीटीवी फुटेज चेक किया गया तो शिलोम जेम्स वही काला बैग फ्लैट से निकालकर कार में ले जाता दिखा. जिसके बाद पुलिस ने उसे पूछताछ के लिए बुलाया लेकिन वो नहीं आया. इस पर पुलिस ने उसके फोन को ट्रैक किया और उसकी लोकेशन जब इंदौर से देवास जाने वाली रोड पर मिली तो क्षिप्रा ब्रिज के पास उसे पकड़ लिया गया. फ़िलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है कि उसने किसके कहने पर बैग छिपाया था.

Advertisements
Advertisement