ट्रांसपोर्टर राजा रघुवंशी की हत्या के आरोपित सोनम और राज का बैग गायब करने वाले सिलोम जेम्स के मोबाइल में ठेकेदार लोकेंद्र तोमर की चैटिंग और कॉल रिकॉर्डिंग मिली है। लोकेंद्र उस पर सामान जलाने का दबाव बना रहा था। उसने कहा था कि पुलिस फिंगर प्रिंट लेकर आरोपित बना देगी।
लोकेंद्र ने कार शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज डिलीट करवाने की भी खूब कोशिश की। महालक्ष्मी नगर (एमआर-3) निवासी सिलोम जेम्स रविवार सुबह तक एसआईटी को गुमराह ही करता रहा, लेकिन जब उसके मोबाइल खंगाले गए तो लोकेंद्र की चैटिंग मिल गई। सख्ती से पूछताछ पर सिलोम टूट गया और बताया कि लोकेंद्र ने ही सोनम व राज का सामान हटाने का दबाव बनाया था।
तीन लाख रुपये महीने किराए पर ली थी बिल्डिंग
यह इमारत लोकेंद्र की है और तीन लाख रुपये महीने पर किराए पर ली है। ग्वालियर निवासी लोकेंद्र इसी इमारत में रहता है। सूत्रों के मुताबिक सिलोम ने बताया कि फ्लैट की दो चाबी लोकेंद्र के पास ही रहती हैं। उसने पहले ही तलाशी लेकर कीमती सामान निकाल लिया। बाद में सिलोम को बुलाया और कहा कि इसको यहां से हटा दो।
सिलोम ने गार्ड बलवीर की मदद से सामान कार में भर लिया। लोकेंद्र ने कहा कि पुलिस उस तक पहुंचेगी। इसलिए सामान को आग लगा दो। वरना फिंगर प्रिंट लेकर मुलजिम बना देगी। इसके बाद सिलोम ने एक बैग में आग लगा दी। पुलिस अब लोकेंद्र की तलाश कर रही है। एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया के अनुसार सिलोम पुलिस ने बलवीर और सिलोम की ही गिरफ्तारी दर्शाई है।
लोकेंद्र ने कहा था कि वह सब संभाल लेगा
सिलोम ने यह भी बताया कि लोकेंद्र ने कहा था कि वह सब संभाल लेगा। उसने कार शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज डिलिट करवाने की कोशिश भी की। शोरूम के कर्मचारी पलास से कहा कि 31 मई से 10 जून तक के फुटेज डिलिट कर दें। हालांकि पलास ने उसको मना किया