उदयपुर: डबोक थाना क्षेत्र के साकरिया खेड़ी गांव में मंगलवार शाम एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई. जहां तालाब में डूबने से एक 13 वर्षीय बालिका की दर्दनाक मौत हो गई. मृतका साकरिया खेड़ी निवासी सुमन कुंवर पुत्री रोहित सिंह बताई गई है, जो अपनी बहन के साथ गांव के समीप स्थित खेल मैदान के पास बने तालाब के पास बकरियां चराने गई थी.जानकारी के अनुसार, बकरियों के साथ खेलते समय सुमन का पैर फिसल गया और वह गहरे तालाब में जा गिरी. बालिका की छोटी बहन ने यह देख तुरंत आसपास के ग्रामीणों को सूचित किया. ग्रामीणों ने तुरंत रेस्क्यू के लिए प्रशासन को सूचना दी. घटना की जानकारी मिलते ही राजस्थान नागरिक सुरक्षा विभाग के उप नियंत्रण कक्ष ने गंभीरता दिखाते हुए तत्काल रेस्क्यू टीम को मौके के लिए रवाना किया.
रेस्क्यू टीम में गोताखोर नरेश चौधरी, पुरुषोत्तम कुमावत, विजय नकवाल, भवानी शंकर, गोपाल गुर्जर, दिनेश गमेती, मनोज जीसी और वाहन चालक कैलाश मेनारिया शामिल थे. टीम शाम 4 बजे उदयपुर से रवाना हुई और मौके पर पहुंचते ही ग्रामीणों के साथ मिलकर सर्च ऑपरेशन शुरू किया। कड़ी मशक्कत के बाद सुमन का शव तालाब से बाहर निकाला गया.रेस्क्यू टीम ने तत्परता और दक्षता दिखाते हुए शव को डबोक पुलिस के सुपुर्द किया, जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है.
सुमन की असामयिक मौत से साकरिया खेड़ी गांव में शोक की लहर दौड़ गई है. मासूम बेटी की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. घटना के बाद पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है और ग्रामीणों में गहरा दुःख व्याप्त है. यह घटना एक बार फिर से ग्रामीण क्षेत्रों में खुले जल स्त्रोतों के पास सुरक्षा के पुख्ता इंतजामों की कमी की ओर इशारा करती है. प्रशासन से ग्रामीणों ने मांग की है कि ऐसे संवेदनशील स्थलों पर सुरक्षा घेराबंदी की जाए, जिससे भविष्य में इस प्रकार की घटनाएं टाली जा सकें.