डीडवाना – कुचामन: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के मार्गदर्शन और राज्य सरकार की जनहितैषी पहल के तहत डीडवाना–कुचामन जिले में चल रहे गिव अप अभियान ने ऐतिहासिक सफलता हासिल की है. जिले में 70,366 लोगों ने स्वेच्छा से खाद्य सब्सिडी छोड़कर इस अभियान को नई ऊंचाई दी है. इस त्याग से करीब डेढ़ लाख जरूरतमंद लोगों को खाद्य सुरक्षा सूची से जोड़ा जा सका है, वहीं राजकोष को लगभग एक करोड़ रुपये की बचत भी हुई है.

जिला रसद अधिकारी उपेंद्र ढाका ने बताया कि गिव अप अभियान की सफलता से खाद्य सुरक्षा सूची में नई रिक्तियां बनी हैं, जिनमें पात्र वंचित परिवारों को जोड़ा जा रहा है. उन्होंने कहा कि सक्षम लोगों का त्याग गरीबों के मुंह का निवाला बन रहा है.

अब सूची से जुड़े जरूरतमंद परिवार न केवल पोषण युक्त अन्न प्राप्त कर रहे हैं बल्कि उन्हें 25 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज, 10 लाख रुपये तक का दुर्घटना बीमा और मात्र 450 रुपये में सालाना 12 घरेलू गैस सिलेंडर की सुविधा भी मिल रही है.
जिला कलेक्टर डॉ. महेंद्र खड़गावत ने बताया कि जिले में इस अभियान की सफलता में प्रशासन, जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों और जागरूक नागरिकों का विशेष योगदान रहा है. यह सामाजिक जिम्मेदारी और जन-जागरूकता का उत्कृष्ट उदाहरण है, जिसने खाद्य सुरक्षा को मजबूत आधार दिया है. उन्होंने कहा कि यह अभियान न केवल जरूरतमंदों को उनका हक दिलाने का माध्यम बना है, बल्कि सक्षम वर्ग के त्याग की मिसाल भी कायम कर रहा है.

कलेक्टर ने बताया की राज्य सरकार ने यह भी स्पष्ट किया है कि खाद्य सुरक्षा योजना से जुड़े ऐसे परिवार, जिनमें आयकरदाता सदस्य हों, किसी सरकारी या अर्द्धसरकारी संस्था में कर्मचारी हों, सालाना पारिवारिक आय एक लाख रुपये से अधिक हो या चारपहिया वाहन हो, उन्हें स्वतः निष्कासन सूची में शामिल किया जाए.
Advertisements