Rajasthan: फर्जी बैंक ऐप से साइबर ठगी करने वाले 9 आरोपी गिरफ्तार, लैपटॉप, एटीएम कार्ड, बाइक जब्त

Rajasthan: खींवसर (नागौर) जिले के खींवसर क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए फर्जी बैंक ऐप के जरिए साइबर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है.

Advertisement

पुलिस ने कुड़छी गांव में दबिश देकर 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने लैपटॉप, मोबाइल फोन, बायोमैट्रिक फिंगर स्कैनर, 9 एटीएम-डेबिट कार्ड, 4 बाइक, 1 पावर बैंक और हिसाब-किताब की डायरी बरामद की है.

जानकारी के अनुसार, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुड़छी गांव में एक मकान के बाहर बने कमरे में कुछ लोग ऑनलाइन धोखाधड़ी में लिप्त हैं.

सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर दबिश दी, जहां आरोपी फर्श पर बैठकर लैपटॉप और बायोमैट्रिक मशीन के माध्यम से फर्जी बैंकिंग गतिविधियों में संलिप्त पाए गए।पुलिस ने कुड़छी निवासी मोटाराम जाट (32), माणकराम बावरी (28), श्रवणराम नाई (40), महिपाल बावरी (20), जोधपुर निवासी मुकेश सोलंकी बावरी (28), कजनाऊ खुर्द निवासी जीयाराम गौड़ (29), गोमद खान मिरासी (45), सुरजाराम जाट (28) और पांचला सिद्धा निवासी रामराज जाट (26) को गिरफ्तार किया है।ये सभी आरोपी फर्जी मोबाइल ऐप, खासकर फिनो बैंक ऐप के माध्यम से फर्जी खाते खोलते थे और उनमें ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करके लोगों से धोखाधड़ी करते थे, इनके पास से जब्त की गई डायरी में ठगी से संबंधित लेन-देन का विस्तृत रिकॉर्ड भी मिला है।पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और पूरे नेटवर्क की जांच की जा रही है। यह कार्रवाई साइबर क्राइम की बढ़ती घटनाओं के खिलाफ एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है.

 

 

Advertisements