राजस्थान: इस जिला कलेक्ट्रेट में घुसा 6 फीट लंबा ज़हरीला कोबरा, मची अफरा-तफरी, जानिए फिर क्या हुआ!

राजस्थान के डीडवाना कस्बे से एक रोमांचक और सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां सोमवार सुबह जिला कलेक्टर कार्यालय परिसर में अचानक छह फीट लंबा एक ज़हरीला कोबरा सांप घुस आया। सांप को देख कर्मचारियों और आमजन के बीच हड़कंप मच गया.देखते ही देखते पूरे कलेक्ट्रेट परिसर में अफरा-तफरी मच गई। लोग इधर-उधर भागते नजर आए और कलेक्टर परिसर कुछ देर के लिए सांप के डर से खाली हो गया.

अफरा-तफरी के बीच कोबरा ने नाले में ली शरण

घटना के दौरान कोबरा सांप परिसर में इधर-उधर घूमता रहा और बाद में कलेक्ट्रेट भवन के भीतर ही स्थित एक नाले में जाकर छिप गया। ज़हरीले सांप की मौजूदगी से किसी बड़े हादसे की आशंका भी मंडराने लगी थी, लेकिन सौभाग्य से किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ.

स्नेक कैचर सहदेव सिंवाल की बहादुरी

सांप की सूचना मिलते ही प्रसिद्ध स्नेक कैचर सहदेव सिंवाल को बुलाया गया, जो अपनी टीम के साथ मौके पर तत्काल पहुंचे। कुछ ही देर की मशक्कत के बाद सहदेव ने नाले में छिपे कोबरा को सुरक्षित तरीके से पकड़ा और सावधानीपूर्वक रेस्क्यू कर लिया। इसके बाद सांप को ले जाकर पास के जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया गया.

जानिए, कोबरा सांप के बारे में

सहदेव सिंवाल ने बताया कि यह सांप “स्टैटिकल कोबरा” प्रजाति का है, जो बेहद ज़हरीला होता है. यह प्रजाति राजस्थान के कई हिस्सों में पाई जाती है. इसके ज़हर से मनुष्य की जान भी जा सकती है। उन्होंने बताया कि समय पर रेस्क्यू कर लेने से बड़ा हादसा टल गया.

यह घटना एक बार फिर यह साबित करती है कि प्रकृति और वन्य जीवों से जुड़ी घटनाएं कब, कहां और कैसे सामने आ जाएं, कोई नहीं जानता.गनीमत रही कि इस मामले में जान की हानि नहीं हुई और एक ज़हरीले सांप को सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया.

Advertisements
Advertisement