राजस्थान: अजमेर के अंदर कोट इलाके के रहने वाले एक युवक से ऑनलाइन फ्रॉड का मामला सामने आया है। कॉलर ने बैंक कर्मचारी बनकर पीड़ित को क्रेडिट कार्ड एक्टिव करने का झांसा दिया और 50 हजार रुपए विड्राल कर लिए, पीड़ित ने इसकी शिकायत साइबर ब्रांच में दी है, जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई.
अंदर कोट निवासी शिराज अहमद ने बताया कि 2 दिन पहले उसे एचडीएफसी बैंक का क्रेडिट कार्ड रिसीव हुआ था। बैंक के जरिए रिसीव होने के कॉल भी आ रहे थे। एक कॉलर ने कर्मचारी बनकर क्रेडिट कार्ड रिसीव होने की जानकारी ली थी। कॉलर की ओर से बैंक डिटेल्स की जानकारी ली गई थी. लेकिन उसने कोई जानकारी नहीं दी.
पीड़ित ने बताया की कॉलर के द्वारा उसे कहा गया कि एक वाउचर ढाई लाख रुपए का एक्टिव होगाहोगा. इससे पहले 24 घंटे तक क्रेडिट कार्ड का उपयोग नहीं करना है, करीब उसे बार-बार झांसे में लेकर 50 हजार विड्राल कर लिए। तुरंत इसकी शिकायत एचडीएफसी बैंक में दे दी थी, इसके बाद कार्ड को ब्लॉक करवा दिया था, इसकी शिकायत साइबर ब्रांच में दी है.