Left Banner
Right Banner

Rajasthan: धौलपुर में बनेगी आधुनिक लाइब्रेरी, विद्या विकास मंच का हुआ गठन

धौलपुर: विद्या विकास मंच की बैठक जिला कलेक्टर श्री निधि बी टी के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुई. जिसमें उन्होंने धौलपुर जिले में सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी को लेकर एक अत्याधुनिक लाइब्रेरी के निर्माण को लेकर चर्चा की उन्होंने कहा कि जिले में ऐसी लाइब्रेरी हो जो कि जिला मुख्यालय पर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों को बेहतरीन सुविधा उपलब्ध करा सके.

जिला पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरड़ा ने बताया कि हमारा देश जरूरतमंद होनहार विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण प्रतियोगी परीक्षा हेतु पाठ्य सामग्री उपलब्ध कराना है इसके अलावा कल्चर एक्टिविटी करना है. विषय विशेषज्ञ द्वारा समय-समय पर गाइडेंस का भी प्रावधान रहेगा. सीईओ जिला परिषद सोमनाथ ने कहा कि यह लाइब्रेरी धौलपुर जिले वासियों के द्वारा स्वयं उनके लिए होगी जो की काफी उपयोगी साबित होगी उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक लोगों को इससे जोड़ और कमेटी बनाकर इसकी नियमित मॉनिटरिंग की जाए.

विद्या विकास मंच की ओर से संजय शर्मा ने बताया कि पहचान पत्र के माध्यम से विद्यार्थियों को लाइब्रेरी में प्रवेश किया जाएगा तथा उनको पेयजल, रोशनी व शौचालय की उत्तम व्यवस्था करना हमारा उद्देश्य है. न्यायालय प्रबंधक ब्रजेश शर्मा ने बताया कि हरेक प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु पुस्तकों के दस दस सेट डायरेक्ट पुस्तक डीलर्स से बात करके शीघ्र ही जयपुर अथवा दिल्ली से खरीदी जायेगी तथा भामाशाहों से भी पुस्तक दान में लेने के प्रयास किये जा रहे हैं. बैठक में जिला परिवहन अधिकारी गौरव यादव, मुरारी लाल सिंगला डॉ राम अवतार अग्रवाल, रोटरी क्लब अध्यक्ष गौरव, रोहित सरीन, मोहम्मद जाकिर हुसैन, राजवीर सिंह, रंजीत दिवाकर, लाइब्रेरियन उपेंद्र शर्मा व मुकेश सक्सेना सहित सभी सदस्यों ने अपने महत्वपूर्ण विचार रखें. कार्यक्रम का संचालन डॉ. पीसी पाठक द्वारा किया गया. इस अवसर पर वर्तमान लाइब्रेरी और प्रस्तावित लाइब्रेरी कि पीपीटी का प्रदर्शन किया गया सभी सदस्यों ने महत्वपूर्ण सुझाव दिए.

Advertisements
Advertisement