Rajasthan: इस शहर में रिंग रोड पर बना कचरे का पहाड़, गोवंश के लिए मौत का जाल, बदबू से शहरवासी बेहाल

डीडवाना – कुचामन ,कुचामन सिटी  नगर परिषद प्रशासन की लापरवाही शहरवासियों और गोवंश दोनों के लिए खतरा बन चुकी है. रिंग रोड पर बने अस्थायी डंपिंग यार्ड में कचरा डालने के बजाय कर्मचारियों द्वारा खुले में ही कचरा फेंका जा रहा है। प्लास्टिक और गंदगी में गोवंश की जान जा रही है, वहीं आसपास के बाशिंदे बदबू और गंदगी से परेशान हैं.

खुले में डंपिंग से फैल रही गंदगी

कई सालों से कस्बे का कचरा रिंग रोड पर डाला जा रहा है। हालांकि नगर परिषद ने खारड़ा क्षेत्र में डंपिंग यार्ड बनाया हुआ है, लेकिन उसकी अनदेखी कर कर्मचारी खुले में ही कचरा डाल रहे हैं। गीला और सूखा कचरा एक ही जगह फेंकने से स्वच्छ भारत अभियान की धज्जियां उड़ रही हैं। रिसाइकिल और डिस्पोजल की कोई व्यवस्था नहीं होने से यह समस्या और गंभीर होती जा रही है.

गोवंश की मौत और बीमारियों का खतरा

खुले में पड़े कचरे में प्लास्टिक की थैलियां खाने से कई गायों की मौत हो चुकी है। स्थानीय लोग बताते हैं कि कचरे से उठती दुर्गंध से घरों में रहना मुश्किल हो गया है। आसपास के क्षेत्रों में बीमारियां फैलने का खतरा मंडरा रहा है। राहगीरों का आना-जाना भी गंदगी और बदबू के कारण प्रभावित हो रहा है.

सामाजिक कार्यकर्ताओं का आक्रोश

सामाजिक कार्यकर्ता एवं भगतसिंह यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष परसाराम बुगालिया ने नगर परिषद पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण तो किया जा रहा है, लेकिन उसका निस्तारण सही जगह नहीं हो रहा। उन्होंने बताया कि कई बार शिकायत करने के बाद भी प्रशासन ने आज तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया है.

शहरवासियों ने दी आंदोलन की चेतावनी

स्थानीय लोगों ने मांग की है कि नगर परिषद कर्मचारियों को डंपिंग यार्ड में ही कचरा डालने के लिए पाबंद किया जाए और गंदगी का सही निस्तारण किया जाए. शहरवासियों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे, जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी.

Advertisements
Advertisement