Left Banner
Right Banner

Rajasthan: दिलीप नाथ गैंग के सदस्य को लाइक और फॉलो करने वाला युवक गोगुन्दा में गिरफ्तार

उदयपुर: जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देशानुसार, गोगुन्दा पुलिस ने सोशल मीडिया पर गैंगस्टर दिलीप नाथ की गैंग के एक बदमाश को लाइक और फॉलो करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) गोपाल स्वरूप मेवाडा और वृताधिकारी (गिर्वा) सूर्यवीर सिंह के सुपरविजन में थानाधिकारी श्याम सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने तकनीकी सहयोग से इस कार्रवाई को अंजाम दिया.

गिरफ्तार किए गए युवक की पहचान गौरव पिता उमेश, निवासी सेमटाल, पुलिस थाना गोगुन्दा, जिला उदयपुर के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, गौरव अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जग्गु दादा नामक बदमाश को लाइक और फॉलो कर रहा था, जो गैंगस्टर दिलीप नाथ की गैंग से जुड़ा हुआ है.

थानाधिकारी श्याम सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया पर इस प्रकार के आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को फॉलो करना कानून का उल्लंघन है। उन्होंने बताया कि भारतीय न्याय संहिता की धारा 126 और 170 के तहत गौरव को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने युवक को सोशल मीडिया पर बदमाश प्रवृत्ति के लोगों से दूर रहने की सख्त हिदायत भी दी है.

इस कार्रवाई में थानाधिकारी श्याम सिंह के साथ कांस्टेबल भूपेन्द्र सिंह, नारायण सिंह और राजेन्द्र शामिल थे। पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने बताया कि जिले में सोशल मीडिया पर आपराधिक तत्वों को बढ़ावा देने वाली गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है और इस प्रकार के मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी.

उन्होंने आमजन से भी अपील की है कि वे ऐसे तत्वों से दूरी बनाए रखें और यदि कोई संदिग्ध गतिविधि नजर आए तो तुरंत पुलिस को सूचित करें.

Advertisements
Advertisement