Rajasthan: ABVP उदयपुर को मिली नई कमान: राव अध्यक्ष, राठौड़ मंत्री पद पर बरकरार

उदयपुर: राष्ट्रीय छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) की उदयपुर महानगर इकाई के लिए सत्र 2025-26 हेतु चुनाव परिणामों की घोषणा कर दी गई है. डॉ. शैलेन्द्र सिंह राव को महानगर अध्यक्ष और श्री पुष्पेन्द्र सिंह राठौड़ को महानगर मंत्री के रूप में फिर से चुना गया है. यह घोषणा आज एबीवीपी के उदयपुर स्थित विभागीय कार्यालय से की गई.

Advertisement

एबीवीपी कार्यालय से चुनाव अधिकारी डॉ. हेमराज चौधरी द्वारा जारी वक्तव्य के अनुसार, इन दोनों पदाधिकारियों का कार्यकाल एक वर्ष का होगा. वे 9 जुलाई, 2025 को होने वाली महानगर परिषद की बैठक में अपना पदभार ग्रहण करेंगे.

Ads

डॉ. शैलेन्द्र सिंह राव, जिन्होंने एम.कॉम और पीएचडी की उपाधि प्राप्त की है, वर्तमान में वाणिज्य महाविद्यालय में सहायक आचार्य के पद पर कार्यरत हैं. वह छात्र जीवन से ही एबीवीपी से जुड़े रहे हैं और वर्तमान में भी उदयपुर महानगर के महानगर अध्यक्ष के रूप में अपनी सेवाएँ दे रहे हैं. यह लगातार दूसरा कार्यकाल है जब उन्हें इस महत्वपूर्ण पद के लिए चुना गया है.

वहीं, पुष्पेन्द्र सिंह राठौड़ वर्तमान में पीएचडी के छात्र हैं और पहले से ही महानगर मंत्री के पद पर कार्यरत हैं. वह 2017 से विद्यार्थी परिषद के सक्रिय सदस्य हैं और इससे पहले प्रांत निजी विश्वविद्यालय संयोजक, महानगर सह मंत्री, महानगर कार्यालय मंत्री और प्रांत सोशल मीडिया संयोजक जैसे विभिन्न दायित्वों का सफलतापूर्वक निर्वहन कर चुके हैं. श्री राठौड़ का पुनः महानगर मंत्री के रूप में निर्वाचन उनकी संगठन के प्रति समर्पण और अनुभव को दर्शाता है.

दोनों पदाधिकारियों का पुनः निर्वाचन एबीवीपी उदयपुर महानगर में उनकी नेतृत्व क्षमता और संगठन के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है.

Advertisements