Rajasthan: उदयपुर में तलवारबाजी और आगजनी के बाद व्यापारियों का फूटा गुस्सा, दुकाने बंद कर किया प्रदर्शन

उदयपुर: गुरुवार रात तीज का चौक पर हुई खौफनाक तलवारबाजी और आगजनी की घटना के बाद स्थानीय व्यापारियों का गुस्सा फूट पड़ा. घटना के विरोध में आज पूरे इलाके के व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद रखकर कड़ा विरोध जताया और घटना के जिम्मेदार आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की.

Advertisement

गुस्साए व्यापारियों ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि यदि खुलेआम हथियार लेकर आतंक फैलाने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई नहीं की गई, तो उनका आंदोलन आगे भी जारी रहेगा. उन्होंने प्रशासन से क्षेत्र में स्थायी सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की पुरजोर मांग की, ताकि व्यापारी समुदाय और आम नागरिक सुरक्षित महसूस कर सकें और उनका कामकाज निर्बाध रूप से चल सके.

गौरतलब है कि धानमंडी थाना क्षेत्र स्थित तीज का चौक पर बीती रात दो पक्षों के बीच मामूली विवाद इतना बढ़ गया कि वह जानलेवा तलवारबाजी में तब्दील हो गया. इस हिंसक झड़प में सब्जी विक्रेता गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तुरंत एमबी अस्पताल के आइसीयू में भर्ती कराया गया है, जहाँ उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक सहित उच्चाधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण में लिया. फिलहाल, तीज का चौक पर पुलिस बल तैनात है और हालात पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है. पुलिस ने तेजी दिखाते हुए एक आरोपी को रात में ही गिरफ्तार कर लिया था और फरार आरोपियों को भी आज दिन में गिरफ्तार कर लिया गया.
प्रसाशन के समझाईश के बाद हालांकि व्यापारियों ने दुकाने खोल लि हैं.

Advertisements