राजस्थान : अजमेर रेंज आईजी ने इस जिले के थानों का किया औचक निरीक्षण: कानून व्यवस्था व अपराध नियंत्रण पर सख्त कार्रवाई के दिए निर्देश

डीडवाना – कुचामन: रेंज पुलिस महानिरीक्षक राजेन्द्र सिंह ने सोमवार को डीडवाना–कुचामन जिले का दौरा किया. उन्होंने सबसे पहले परबतसर, मकराना, और कुचामन के एएसपी कार्यालयों और थानों का निरीक्षण किया और पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. इस अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर भी उनके साथ रही.  डीडवाना पहुंचने पर आईजी का पुलिस अधीक्षक कार्यालय में स्वागत किया गया और उन्हें सलामी दी गई.

निरीक्षण के बाद आईजी ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में क्राइम मीटिंग ली, जिसमें जिले के सभी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, उप पुलिस अधीक्षक और थाना प्रभारियों ने हिस्सा लिया. बैठक में जिले की भौगोलिक स्थिति, अपराध की प्रवृत्ति और कानून व्यवस्था को लेकर विस्तार से चर्चा हुई.आईजी ने अधिकारियों से कहा कि अपराध नियंत्रण में कोई ढिलाई नहीं बरती जाए और पुलिसिंग पूरी तरह पारदर्शी और संवेदनशील हो.

आईजी राजेंद्र सिंह ने  निर्देश दिए कि महिलाओं और बच्चों से जुड़े अपराधों, विशेषकर बलात्कार के मामलों में त्वरित कार्रवाई होनी चाहिए. नशे के कारोबार और संगठित अपराध पर लगातार दबिश दी जाए. जुआ, सट्टा और अवैध शराब माफिया के खिलाफ प्रभावी अभियान चलाकर जिले को नशा मुक्त बनाने की दिशा में ठोस प्रयास करने के आदेश भी दिए.

आईजी ने यातायात व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने को कहा. उन्होंने ब्लैक स्पॉट्स पर दुर्घटनाएं कम करने के लिए ठोस कदम उठाने और तेज रफ्तार वाहनों पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए। यातायात नियमों के पालन को लेकर अधिकारियों को जिम्मेदारी से कार्य करने की बात कही.

प्रशासनिक स्तर पर आईजी ने स्पष्ट किया कि प्रत्येक कार्य पूरी तरह पारदर्शी होना चाहिए. उन्होंने थानाधिकारियों से कहा कि वे अपनी जिम्मेदारियों को पूरी ईमानदारी से निभाएं और बीट कांस्टेबल अपने क्षेत्र में नियमित गश्त कर संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी जुटाएं. उन्होंने थानों की स्वच्छता, बैरक व्यवस्था और पुलिस बल के प्रत्येक सदस्य में जिम्मेदारी, संवेदनशीलता और ईमानदारी सुनिश्चित करने पर भी जोर दिया.

दौरे के अंत में आईजी ने जिले के  थाना लाडनूं, उप पुलिस अधीक्षक कार्यालय लाडनूं और थाना निम्बी जोधा का निरीक्षण किया. सभी स्थानों पर उन्होंने पुलिस अधिकारियों को कानून व्यवस्था मजबूत बनाए रखने और जनता से बेहतर तालमेल बनाने के निर्देश दिए.

Advertisements
Advertisement