राजस्थान : अनिल सिंह मेड़तिया का बड़ा हमला, अपनी ही सरकार के मंत्री झाबर सिंह खर्रा पर बरसे भाजपा नेता, लगाए भ्रष्टाचार और मिलीभगत के आरोप

डीडवाना – कुचामन: कुचामन नगर परिषद के नेता प्रतिपक्ष और भाजपा पार्षद अनिल सिंह मेड़तिया ने आज बुधवार को अपनी ही पार्टी की सरकार के कैबिनेट मंत्री झाबर सिंह खर्रा और नगर परिषद आयुक्त देवीलाल पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप जड़ दिए. कुचामन भाजपा कार्यालय में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में मेड़तिया ने आरोप लगाया कि नगर परिषद में सफाई, पानी के टैंकर, आवारा पशुओं के ठेके और इंदिरा रसोई तक में करोड़ों का घोटाला किया जा रहा है.

“डीएलबी बन गई है भ्रष्टाचार की दुकान”

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि नगर परिषद में भ्रष्टाचार का ऐसा तंत्र खड़ा कर दिया गया है, मानो पूरा डीएलबी विभाग ही भ्रष्टाचार की दुकान बन गया हो. उन्होंने बताया कि केवल सफाई व्यवस्था पर हर साल 9 करोड़ रुपये खर्च होते हैं, फिर भी शहर कचरे में डूबा पड़ा है. 285 सफाई कर्मचारियों के बावजूद हालात बद से बदतर हैं.

शहरी सेवा शिविर पर भी उठे सवाल

मेड़तिया ने शहरी सेवा शिविर को भी भ्रष्टाचार की मिसाल बताते हुए कहा कि 17 तारीख से शिविर शुरू हुआ लेकिन अब तक केवल एक ही पट्टा जारी हुआ है. उन्होंने कहा कि जनता को सिर्फ चक्कर कटवाए जा रहे हैं, जबकि अधिकारी काम करने के बजाय नेतागिरी करने में व्यस्त हैं.

“खर्रा ने खोली भ्रष्टाचार की दुकान”

मेड़तिया का आरोप है कि जब भाजपा के 14 पार्षद मंत्री खर्रा से मिलने पहुंचे तो मंत्री ने उन्हीं को भ्रष्टाचारी कह दिया. मेड़तिया ने पलटवार करते हुए कहा कि असली भ्रष्टाचार तो मंत्री ने खुद डीएलबी के नाम पर दुकान खोलकर कर रखा है.

कांग्रेस से रिश्तेदारी निभाने का आरोप

प्रेस कॉन्फ्रेंस में मेड़तिया ने यह भी कहा कि मंत्री झाबर सिंह खर्रा कांग्रेस नेताओं से अपने रिश्ते निभाने में लगे हुए हैं और भाजपा सरकार को बदनाम करने की साज़िश कर रहे हैं. उन्होंने यहां तक कह दिया कि पार्टी को ऐसे मंत्री को मंत्रिमंडल से बाहर निकालकर दूसरा मंत्री तलाशना चाहिए.

“राजस्थान की ट्रेन का इंजन नहीं चल रहा”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डबल इंजन सरकार पर तंज कसते हुए मेड़तिया बोले – “दिल्ली से जयपुर तक मोदी जी का इंजन ठीक चल रहा है, लेकिन जैसे ही राजस्थान में दूसरा इंजन जुड़ता है, वहां से सिर्फ धुआं निकल रहा है, विकास के काम नहीं.”

मंत्री पर ज्ञान की कमी का आरोप

मेड़तिया ने मंत्री की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े करते हुए कहा कि खर्रा बिना जानकारी के बयानबाजी करते हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि मंत्री ने कुचामन सिटी के खसरा नंबर 160 पर स्टे के मामले को बिना समझे पूरे शहर पर स्टे बता दिया. मेड़तिया ने कहा कि इस मामले की शिकायत वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा तक पहुंचाएंगे.

भाजपा पार्षद भी आए समर्थन में

प्रेस कॉन्फ्रेंस में पार्षद खेताराम सिसोदिया,विक्रम राजौरिया समेत कई भाजपा पार्षद और कार्यकर्ता मौजूद रहे, जिन्होंने मेड़तिया के आरोपों का समर्थन किया और नगर परिषद में हो रहे भ्रष्टाचार की जांच की मांग की.

Advertisements
Advertisement