राजस्थान: राणासर डबल मर्डर केस में डीडवाना-कुचामन पुलिस की बड़ी कामयाबी…जानिए पूरी खबर

डीडवाना-कुचामन: जिले के बहुचर्चित राणासर दोहरे हत्याकांड में कुचामन पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. हत्या के इस संगीन प्रकरण में फरार चल रहे 5 वांछित आरोपियों को कुचामन पुलिस ने दबोच लिया है. गिरफ्तार आरोपियों में देवेंद्र सिंह, कन्हैयालाल उर्फ किट्टू, प्रदीप, राकेश देवना और पंकज कुमार शामिल हैं. अब तक इस मामले में कुल 20 आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है, जिनमें से पांच पर इनाम घोषित था.

Advertisement

मेगा हाईवे पर साजिशन टक्कर मारकर की गई थी हत्या

एसपी ऋचा तोमर ने बताया कि यह मामला 28 अगस्त 2023 की रात करीब 11 बजे का है, जब मौलासर से कुचामन आ रहे तीन युवकों की बाइक को राणासर के पास मेगा हाईवे पर बोलेरो, कैंपर और स्कॉर्पियो जैसी तेज रफ्तार गाड़ियों से टक्कर मार दी गई थी. हादसे के बाद दो युवक चुनीलाल (24) और राजू (25), दोनों निवासी बिदियाद मौके पर ही दम तोड़ बैठे, जबकि तीसरा किशनाराम (26), निवासी कलकला की ढाणी गंभीर रूप से घायल हो गया था.

एफआईआर के बाद शुरू हुआ था जांच का सिलसिला

उन्होंने बताया की घटना के अगले दिन, 29 अगस्त को मृतक राजू के पिता बाबूलाल ने कुचामन थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दी थी. पुलिस ने प्रकरण संख्या 312/2023 के तहत आईपीसी की धाराओं 143, 341, 307, 302, 120बी व एससी/एसटी एक्ट की धारा 3(2)(अ) में मामला दर्ज कर जांच शुरू की.

पुलिस अधिकारियों के निर्देशन में चली प्रभावी कार्रवाई

जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेमीचंद खारिया के सुपरविजन और वृत्ताधिकारी अरविंद विश्नोई के नेतृत्व में इस हत्याकांड में लगातार कार्रवाई की गई. अब तक इस मामले में कुल 20 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं. पहले ही चरण में 15 अभियुक्तों को पकड़ा गया था, जिनमें पांच पर इनाम भी घोषित था. एसपी तोमर ने बताया की घटना में प्रयुक्त बोलेरो कैंपर, बोलेरो और दो स्कॉर्पियो वाहन पहले ही बरामद किए जा चुके हैं. हाल ही में गिरफ्तार हुए पांचों आरोपी देवेंद्र सिंह (निवासी तेल्या कुआं की ढाणी), कन्हैयालाल उर्फ किट्टू, प्रदीप (दोनों निवासी खाखोली), राकेश देवना (निवासी तारपुरा) और पंकज कुमार (निवासी खाखोली) सभी मौलासर थाना क्षेत्र से संबंधित हैं.

शेष आरोपियों की तलाश जारी

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस हत्याकांड से जुड़े अन्य संभावित आरोपियों की भी पहचान की जा रही है और उनकी गिरफ्तारी के प्रयास लगातार जारी हैं. पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर का जिला पुलिस को साफ संदेश है कि समाज में भय फैलाने वाले किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा.

Advertisements