बिहार चुनाव में ले जाएंगे एक्सपोर्ट क्वालिटी… राजस्थान बीजेपी प्रमुख मदन राठौड़ ने अपनी महिला नेता को लेकर दिया बयान

राजस्थान के भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अध्यक्ष मदन राठौड़ इन दिनों अपने बयान को लेकर सुर्खियों में हैं. उन्होंने पार्टी की एक महिला नेता को एक्सपोर्ट क्वालिटी का बताया, जिसके बाद सियासत गरमा गई है. कांग्रेस ने इसको लेकर बीजेपी पर हमला बोला है और एक महिला का अपमान बताया है. साथ ही साथ मांग की है कि राठौड़ इस मसले पर माफी मांगें. वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.

Advertisement

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ जयपुर में बिहार दिवस समारोह में बोल रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा, ‘हम बिहार में भी प्रचार करने जाएंगे. ‘एक्सपोर्ट क्वालिटी’ (बीजेपी नेता सुमन शर्मा का जिक्र करते हुए) हमारे सामने बैठी हैं. मैं उन्हें भी वहां भेजूंगा. हम सबको भेजेंगे. बिहार को विकसित राज्य बनाने में हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.’

मदन राठौर के बयान को लेकर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने राठौड़ पर एक महिला नेता का अपमान करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, ‘यह बेहद शर्मनाक है. ऐसी अपमानजनक भाषा महिलाओं के प्रति बीजेपी नेताओं की मानसिकता को दर्शाती है. राठौड़ को टिप्पणी के लिए माफी मांगनी चाहिए.

बयान पर मदन राठौड़ ने दी सफाई

वहीं, ‘एक्सपोर्ट क्वालिटी’ वाले बयान पर मदन राठौड़ ने सफाई देते हुए कहा, ‘अगर कोई काबिल है तो उसे दूसरे इलाकों में भेजा जाना चाहिए ताकि उसकी काबिलियत का इस्तेमाल हो सके. मैंने कहा कि बिहार की बेटी राजस्थान आई है और चूंकि वह काबिल है तो वह वापस जाकर पार्टी के लिए प्रचार भी कर सकती है. इसमें क्या दिक्कत है? ‘एक्सपोर्ट’ से मेरा मतलब अच्छी क्वालिटी से था, एक अच्छी बहन, एक अच्छी बेटी, एक काबिल महिला. शब्दों का गलत मतलब नहीं निकाला जाना चाहिए. कांग्रेस के पास कोई असली मुद्दा नहीं है. सुमन शर्मा बिहार की बेटी हैं, जयपुर की बहू हैं और मेरी बहन जैसी हैं. वह एक काबिल नेता हैं.’

बिहार चुनाव पर सियासत है तेज

दरअसल, इस साल सितंबर या अक्टूबर में बिहार विधानसभा के चुनाव कराए जा सकते हैं, जिसको लेकर राजनीतिक पार्टियां अपनी रणनीति बनाने में जुटी हुई है. बीजेपी हर राज्य से अपने चर्चित चेहरों के जरिए चुनावी राज्य में मतदाताओं तक पहुंचने बनाने के लिए रणनीति तैयार करती है. हाल ही हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सिंह ने एक बयान में कहा कि अबकी बार बिहार का चुनाव पार्टी नेता और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के नेतृत्व में लड़ा जाएगा, जबकि पार्टी हाईकमान पहले ही क्लियर कर चुका है कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बीजेपी चुनाव लड़ेगी. हालांकि मुख्यमंत्री के फेस को लेकर बीजेपी जवाब देने से बच रही है.

Advertisements