राजस्थान: भाजपा नेता का पत्थर से फोड़ा था सिर, रीढ़ की हड्डी भी तोड़ डाली, जानिए पूरा मामला…

राजस्थान: भरतपुर के ज्वेलर और भाजपा नेता की शनिवार (12 अप्रैल) सुबह जयपुर में मौत हो गई, ज्वेलर ऋषभ बंसल पर मकान विवाद में हमला हुआ था, आरोपियों ने उसके सिर पर तीसरी मंजिला से पत्थर गिरा दिया था.

लाठी-सरियों से हमले में उनकी रीढ़ की हड्डी भी तोड़ डाली थी। घायल भाजपा नेता को जयपुर के एक निजी हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था। घटना 6 अप्रैल को भरतपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र की है.

कोतवाली थाना अधिकारी विनोद मीणा ने बताया- हमले में घायल बीजेपी नेता ऋषभबंसल (40) निवासी कोतवाली चौराहे के पास धाउ पायसा की मौत हो गई है। उनके भतीजे सौरभ बंसल ने 7 अप्रैल को हत्या की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी।

पहले धमकाया, फिर मारपीट

ऋषभ बंसल के भतीजे सौरभ बंसल ने रिपोर्ट में बताया- मेरे भाई गौरव बंसल ने 20 मार्च को पुरोहित मोहल्ला में प्रीति नाम की महिला से एक मकान खरीदा थ.

सौरभ के अनुसार 6 अप्रैल की सुबह करीब 7 बजे मैं, मेरा भाई गौरव और चाचा ऋषभ बंसल मकान की साफ-सफाई कर रहे थे। चाचा ऋषभबंसल के दोस्त नगर निगम पार्षद नरेश बंसल भी मौजूद थे.

उस दौरान नरेश चौधरी, राजकुमार चौधरी, गप्पू चौधरी, विकास चौधरी, गीता चौधरी हाथों में लाठी, सरिया और डंडे लेकर घर में घुस गए.

उन्होंने ऋषभ और परिवार के लोगों से कहा-‘तुम्हारी इस मकान को खरीदने की हिम्मत कैसे हुई।’ इसके बाद हमलावरों ने मारपीट करना शुरू कर दिया.

दो लोग और हमले में घायल, आरोपी फरार
ऊपर पत्थर फेंक दिया, घटना में ऋषभ के सिर में गंभीर चोट आई और उनकी रीढ़ की हड्डी टूट गई। दोनों भतीजों को भी सरिया से हमला कर घायल कर दिया गया.

हमला करने के बाद वह सभी लोग फरार हो गए थे, बीजेपी नेता को गंभीर हालत में आरबीएम हॉस्पिटल लेकर जाया गया, जहां से जयपुर रेफर किया गया, जयपुर के सीके बिरला हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था.

इलाज के दौरान आज सुबह मौत हो गई। एक आरोपी नरेश चौधरी गिरफ्तार कर लिया गया है, शव का पोस्टमॉर्टम जयपुर में ही करवाया जाएगा। जिस मकान में घटना हुई उस मकान को सीज कर दिया गया है.

Advertisements
Advertisement