राजस्थान: BJP MLA दिप्ती माहेश्वरी सड़क हादसे में घायल, पसलियों में हुआ फ्रैक्चर, ICU में भर्ती… NH पर कार का एक्सीडेंट

राजस्थान की राजसमंद से भारतीय जनता पार्टी की विधायक दिप्ती माहेश्वरी सड़क हादसे में घायल हो गईं. उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनके साथ ही हादसे में उनके निजी सहायक और ड्राइवर भी घायल हुए हैं. निजी सहायक और ड्राइवर को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. विधायक दिप्ती माहेश्वरी शुक्रवार देर रात 1 के करीब राजसमंद से उदयपुर लौट रहीं थी. इस दौरान एक गाड़ी ने उनकी कार को टक्कर मार दी.

टक्कर होने से कार में सवार तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. उदयपुर-राजसमंद नेशनल हाईवे पर अमरखजी मंदिर से आगे चीरवा टनल की तरफ जाने वाले रोड पर कट के पास ये हादसा हुआ. उदयपुर से नाथद्वारा की तरफ गुजरात नंबर की गाड़ी जा रही थी. उसके ड्राइवर ने कट पर टर्न ले लिया था. टर्न लेने वाली गाड़ी ने राजसमंद से आ रहीं विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी की कार को टक्कर मार दी.

दीप्ति माहेश्वर की पसलियों में फ्रैक्चर

इसके बाद तीनों को फौरन हॉस्पिटल पहुंचाया गया. दीप्ति माहेश्वर की पसलियों में फ्रैक्चर आया है. फिलहाल उनको आईसीयू में रखा गया है. दीप्ति के पिता सत्यनारायण माहेश्वरी ने बताया कि कार में दीप्ति के साथ उनके निजी सहायक जय और ड्राइवर धर्मेंद्र थे. जय के सिर में चोटें आई हैं. धमेंद्र भी जख्मी है. बता दें कि राजस्थान की राजनीति में विधायक, मंत्री और केंद्र में कई पदों पर रहीं दिवंगत किरण माहेश्वरी का कोरोना में निधन हो गया था.

किरण माहेश्वरी की बेटी हैं दिप्ती माहेश्वरी

इसके बाद राजसमंद में हुए उपचुनाव में बीजेपी ने किरण माहेश्वरी की बेटी दिप्ती माहेश्वरी को टिकट दिया था. दिप्ती माहेश्वरी ने चुनाव में राजसमंद से जीत हासिल की थी. साल 2023 के चुनाव में फिर से भाजपा ने दीप्ति माहेश्वरी को टिकट दिया और वो दूसरी बार राजसमंद से विधायक बनी हैं.

Advertisements
Advertisement