धौलपुर: भारतीय जनता पार्टी द्वारा जिला कार्यालय पर जिला अध्यक्ष सत्येद्र पाराशर की अध्यक्षता में भाजपा का 46 वां स्थापना दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया.
Advertisement
कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वप्रथम भाजपा के संस्थापक सदस्य डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पं.दीनदयाल उपाध्याय और भारत मां के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता बिशम्बर दयाल शर्मा, विशिष्ट अतिथि धौलपुर भाजपा प्रत्याशी डॉ शिवचरण कुशवाह,एवम कार्यक्रम जिला संयोजक मुकेश शर्मा उपस्थित रहे.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष सत्येद्र पाराशर ने बताया भाजपा विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है .हम सबको बीजेपी जनसंघ के जो संस्थापक सदस्य हैं.उन सबसे प्रेरणा लेनी चाहिए हम सबको राष्ट्रप्रथम को मानते हुए आगे बढ़ना है, मैं धौलपुर भाजपा के कार्यकर्ताओं को भाजपा के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में सभी को बधाई और शुभकामनाएं देता हूं, मुख्य अतिथि शर्मा ने भाजपा के इतिहास विकास और पार्टी की रीति नीति के बारे में समस्त कार्यकर्ताओं को विस्तार से बताया.
इस दौरान जिला उपाध्यक्ष अविनाश शर्मा, राजू गुर्जर ,भाजपा नेता महाराज सिंह चाहर, बृजमोहन शर्मा, ऋतिक वर्मा, लोकेंद्र चौहान, आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे. कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ उपाध्यक्ष धीरसिंह जादौन ने किया.
Advertisements