राजस्थान : यहां हुआ गैंगस्टर आनंदपाल सिंह की स्मृति में रक्तदान शिविर, सैकड़ों युवाओं ने किया रक्तदान

डीडवाना – कुचामन, राजस्थान के कुख्यात लेकिन जनभावनाओं में “रॉबिनहुड” के नाम से चर्चित रहे गैंगस्टर आनंदपाल सिंह की 8वीं पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित हो रहे रक्तदान शिविरों की श्रृंखला में डीडवाना में रविवार को विशाल रक्तदान शिविर और भव्य श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। आयोजन में न केवल स्थानीय नागरिकों बल्कि प्रदेशभर के विभिन्न जिलों से आए लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.

Advertizement

रक्तदान शिविर में युवाओं का उत्साह देखते ही बन रहा था.शिविर स्थल पर रक्तदाताओं की लंबी कतारें लगी रहीं और हर कोई आनंदपाल सिंह की स्मृति में रक्तदान कर मानवीय सेवा का संकल्प लेता नजर आया.इस शिविर में युवाओं ने जोश और जिम्मेदारी के साथ हिस्सा लिया, जिससे आयोजन एक सामाजिक आंदोलन का रूप लेता दिखाई दिया.

 

श्रद्धांजलि सभा के दौरान आनंदपाल सिंह के चित्र पर उपस्थित जनसमुदाय ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी.आयोजन के दौरान सर्व समाज के प्रतिनिधियों की मौजूदगी रही.

इस अवसर पर आनंदपाल सिंह के भाई मंजीत सिंह ने कहा,

“आनंदपाल सिंह ने साल 1992 से ही रक्तदान शिविरों का आयोजन शुरू कर दिया था ,हम उन्हीं के मकसद को पूरा कर रहे हैं.उन्होंने समाज के दबे-कुचले तबकों के लिए आवाज उठाई थी.आज जब इतने युवा उनकी स्मृति में रक्तदान कर रहे हैं, यह साबित करता है कि उनका संघर्ष व्यर्थ नहीं गया।”

भाजपा नेता राहुल जोशी ने कहा,

“समाज के लिए हमेशा तैयार रहने वाले और बदलाव के प्रतीक रहे आनंदपाल सिंह को याद करने का सबसे अच्छा तरीका है—समाजसेवा। रक्तदान शिविर इसका सर्वोत्तम उदाहरण है.”

कर्मचारी नेता गजेंद्र सिंह ने भी श्रद्धांजलि सभा में कहा,

“आनंदपाल सिंह की विरासत सामाजिक न्याय और जागरूकता की रही है.उनकी स्मृति में इस तरह का आयोजन नई पीढ़ी को प्रेरणा देगा.”

इस दौरान आनंदपाल सिंह की पुत्री योगिता सिंह ने भी कार्यक्रम में उपस्थित रहकर रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाया। उन्होंने कहा,

“मेरे पिता के सिद्धांत आज भी युवाओं को प्रेरित करते हैं.रक्तदान जैसे कार्य उनके विचारों को जीवंत रखते हैं.”

कार्यक्रम के अंत में रक्तदान करने वाले युवाओं को प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया.आयोजन ने यह सिद्ध कर दिया कि आनंदपाल सिंह की स्मृति आज भी समाज में जीवित है.

Advertisements